
दिल्ली पुलिस ने कैलाश सत्यार्थी की नोबेल पुरस्कार की रेप्लिका बरामद कर ली है. इस रेप्लिका को उनके घर से चोरी कर लिया गया था. तभी से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. शनिवार को पुलिस ने इसे बरामद कर लिया.
नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी साउथ ईस्ट दिल्ली के ईस्ट ऑफ़ कैलाश में रहते हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक एक माह पहले उनके घर से नोबेल पुरस्कार की रेप्लिका और कीमती सामान चुरा लिया गया था. उस वक्त वे दिल्ली से बाहर गए हुए थे.
इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने एक शख्स को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन नोबेल पुरस्कार की रेप्लिका उन्हें बरामद नहीं हुई थी. बहुत खोजबीन और पूछताछ करने के बाद अब जाकर पुलिस ने रेप्लिका को संगम विहार के रिज इलाके में जंगल से बरामद किया है.
यही नहीं पुलिस ने इस घटना में चोरी हुआ सारा सामान भी बरामद कर लिया है. एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद नोबेल की रेप्लिका और सारा सामान कैलाश सत्यार्थी को वापिस कर दिया जाएगा.