Advertisement

IG की जांच में सही पाई गई सीओ की चिट्ठी, की थी एसएचओ विनय तिवारी की शिकायत

कानपुर की घटना को लेकर पुलिस लगातार अलग-अलग तरीके से जांच कर रही है. एनकाउंटर में शहीद हुए सीओ देवेंद्र मिश्रा की चिट्ठी भी कन्फर्म हो गई है.

शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा
कुमार अभिषेक
  • लखनऊ,
  • 09 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

  • देवेंद्र मिश्रा की लिखी चिट्ठी की पुष्टि
  • विनय तिवारी-विकास दुबे को लेकर लिखी थी चिट्ठी

कानपुर एनकाउंटर को लेकर उत्तर प्रदेश की पुलिस हर पहलू से तलाश करने में जुटी है. ताकि गैंगस्टर विकास दुबे के गैंग और उसकी मदद करने वालों का कच्चा चिट्ठा निकाला जा सके. शहीद सीओ देवेंद्र मिश्रा की जिस चिट्ठी का जिक्र हो रहा था, अब उसकी पुष्टि हो गई है. आईजी लक्ष्मी सिंह ने कानपुर से लौटकर डीजीपी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है, जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है.

Advertisement

दरअसल, बिल्हौर के सीओ देवेंद्र मिश्रा के द्वारा चौबेपुर के थानाध्यक्ष विनय तिवारी के खिलाफ एक चिट्ठी SSP को लिखी गई थी, जिसकी जांच की जा रही थी. जांच में इस चिट्ठी को सही माना गया है.

लखनऊ रेंज की आईजी लक्ष्मी सिंह इसके लिए कानपुर आई थीं, उन्होंने मामले की जांच कर एक रिपोर्ट डीजीपी हितेश अवस्थी को सौंपी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि जांच पड़ताल, सीओ के स्टाफ से पूछने के बाद पाया गया कि चिट्ठी असली है.

विकास दुबे का एक और साथी ढेर, फरीदाबाद में पकड़ा, कानपुर में एनकाउंटर

रिपोर्ट के मुताबिक, सीओ के कंप्यूटर में भी ये पत्र मिला है, जिसे एक महिला सिपाही ने टाइप किया था. ऐसे में कंप्यूटर ऑपरेटर से लेकर स्टाफ के अन्य लोगों ने इसकी पुष्टि की है. आईजी लक्ष्मी सिंह की ओर से इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करने के लिए कहा गया है.

Advertisement

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार ये चिट्ठी सोशल मीडिया और मीडिया में वायरल हो रही थी, तब काफी सवाल खड़े हुए थे. लेकिन तब कानपुर एसएसपी दिनेश कुमार ने इस चिट्ठी को नकार दिया था और कहा था कि ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें: औरैया में लोकेशन, फरीदाबाद में फुटेज, 5 दिन में कहां-कहां स्पॉट हुआ विकास दुबे

अब जब जांच में पुष्टि हो गई है, तो सवाल ये भी उठता है कि पूर्व एसएसपी ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. और दफ्तर से पत्र कहां गायब हुआ? बता दें कि चिट्ठी में देवेंद्र मिश्रा ने विकास दुबे और विनय तिवारी की मिलीभगत का भांडा फोड़ा था और एक्शन लेने की अपील की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement