Advertisement

केरल: NEET एग्जाम में छात्राओं को ब्रा उतारने को कहा, घूरता रहा निरीक्षक

एग्जाम में हिस्सा लेने के लिए जैसे ही पीड़िता सेंटर पहुंची चेकिंग के दौरान उससे अपनी ब्रा निकालने के लिए कहा गया. चेकिंग करने वाले स्कूल स्टाफ ने बताया कि ब्रा में लोहे के हुक्स लगे होते हैं और CBSE के नियमों के मुताबिक, एग्जाम हॉल में लोहे की चीजें ले जाने पर पाबंदी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
आशुतोष कुमार मौर्य
  • पलक्कड़,
  • 11 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

केरल के पलक्कड़ जिले में NEET एग्जाम देने आई एक छात्रा ने आरोप लगाया है कि एग्जाम हॉल में प्रवेश से पहले उससे ब्रा निकालने के लिए कहा गया. साथ ही छात्रा ने एग्जाम के दौरान एक पुरुष निरीक्षक पर घूरने का केस भी दर्ज करवाया है.

पलक्कड़ जिले के कोप्पम में 8 मई को लायंस स्कूल में एनईईटी एग्जाम सेंटर था. एग्जाम में हिस्सा लेने के लिए जैसे ही पीड़िता सेंटर पहुंची चेकिंग के दौरान उससे अपनी ब्रा निकालने के लिए कहा गया. चेकिंग करने वाले स्कूल स्टाफ ने बताया कि ब्रा में लोहे के हुक्स लगे होते हैं और CBSE के नियमों के मुताबिक, एग्जाम हॉल में लोहे की चीजें ले जाने पर पाबंदी है.

Advertisement

पीड़िता ने बताया कि उसके अलावा एग्जाम देने आईं अन्य लड़कियों से भी ऐसा ही करने के लिए कहा गया. पीड़िता के मुताबिक, चेकिंग स्टाफ के कहने पर वह दोबारा बाहर गई और ब्रा निकालकर अपने परिजनों को दे दिया. उसने अपनी शॉल भी परिजनों को थमा दी. फिर उसे एग्जाम हॉल में प्रवेश दिया गया.

लेकिन एग्जाम देते हुए छात्रा को नई मुसीबत का सामना करना पड़ा. छात्रा का आरोप है कि एग्जाम के दौरान वह पूरे समय असहज रही , क्योंकि एक पुरुष निरीक्षक लगातार उसके सीने को घूरता रहा. छात्रा ने बताया कि इसके चलते वह पेपर भी अच्छी तरह नहीं दे सकी.

आखिरकार छात्रा ने बीते मंगलवार को नॉर्थ टाउन पुलिस स्टेशन में आरोपी निरीक्षक के खिलाफ केस दर्ज करवाया. पीड़िता के परिवार ने आज मानवाधिकार आयोग से भी मुलाकात की. पीड़ित छात्रा का कहना है कि आरोपी निरीक्षक की घूरती निगाहों से बचने के लिए उसे क्वेश्चन पेपर से अपने सीने को ढंकना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement