Advertisement

नन रेप केसः पूर्व बिशप को जमानत नहीं, 14 दिन और बढ़ी न्यायिक हिरासत की अवधि

नन के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार बिशप फ्रैंको मुलक्कल को केरल की एक अदालत ने सोमवार को दो सप्ताह के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. केरल हाईकोर्ट में उनकी जमानत पर गुरुवार को सुनवाई होनी है.

पूर्व बिशप फ्रैंको मुलक्कल (फाइल) पूर्व बिशप फ्रैंको मुलक्कल (फाइल)
सुरेंद्र कुमार वर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:27 PM IST

नन के साथ दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार बिशप फ्रैंको मुलक्कल को केरल की एक अदालत ने सोमवार को दो सप्ताह के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया. केरल हाईकोर्ट में उनकी जमानत पर गुरुवार को सुनवाई होनी है.

पाला कोर्ट ने शनिवार को उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी और दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था, जो सोमवार को खत्म हो रही थी. कोर्ट ने फ्रैंको की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिनों के लिए और बढ़ा दी. पूर्व बिशप अब 6 अक्टूबर तक जेल में रहेंगे.

Advertisement

बिशप की कोट्टायम पुलिस क्लब में मेडिकल जांच की गई, जहां शनिवार से उन्हें रखा गया था. जब तक हाईकोर्ट जमानत नहीं दे देता, तब तक बिशप को कोट्टायम की एक उप-जेल में रहना होगा.

पुलिस हिरासत में रखने की अवधि सोमवार को खत्म होने के बाद फ्रैंको को कोर्ट में पेश किया गया, लेकिन पुलिस टीम ने उनके रिमांड की अवधि की मांग नहीं रखी. हालांकि कोर्ट ने उनकी रिमांड 14 दिनों के लिए बढ़ा दी, जबकि फ्रैंको के वकील को उम्मीद है कि हाईकोर्ट उनकी जमानत पर फैसला लेगा.

इससे पहले नन रेप केस में फंसे जालंधर डायसिस के पूर्व बिशप फ्रैंको मुलक्कल को केरल पुलिस ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को गिरफ्तार कर ही लिया. पुलिस पिछले 2 दिन से उनसे पूछताछ कर रही थी. इसी बीच 20 सितंबर को पोप ने मुलक्कल को बिशप के पद से मुक्त कर दिया था.

Advertisement

आरोपी फ्रैंको मुलक्कल से एर्नाकुलम में क्राइम ब्रांच के ऑफिस में पूछताछ की जा रही थी. इस मामले में मुलक्कल के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है. केरल पुलिस की स्पेशल टीम पूछताछ कर रही थी. पूछताछ वायकाम के डिप्टी एसपी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम कर रही थी.

हालांकि इसी मामले में जालंधर के एक चर्च ने पहले ही आरोपी बिशप को पूरी तरह से क्लीन चिट दे दी थी. जालंधर की मिशनरीज ऑफ जीसस ने एक आंतरिक रिपोर्ट में कहा था कि पूर्व बिशप इस मामले में निर्दोष हैं, लेकिन उनकी कानून के सामने एक नहीं चली और 2 दिन की लंबी पूछताछ के बाद मुलक्कल को गिरफ्तार कर लिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement