Advertisement

6 साल बाद वतन लौटा सोनू, सुषमा ने की मुलाकात

दिल्ली के सीमापुरी से 6 साल पहले अगवा हुआ सोनू आखिरकार अपने घर लौट आया. ढाका का प्लेन दिल्ली में लैंड किया और सोनू के मां-बाप को ईद से पहले ही जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी मिल गई. सोनू 6 साल बाद बांग्लादेश से दिल्ली लाया गया है.

सोनू ने दिल्ली आने के बाद माता-पिता के साथ विदेशमंत्री से मुलाकात भी की सोनू ने दिल्ली आने के बाद माता-पिता के साथ विदेशमंत्री से मुलाकात भी की
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

दिल्ली के सीमापुरी से 6 साल पहले अगवा हुआ सोनू आखिरकार अपने घर लौट आया. ढाका का प्लेन दिल्ली में लैंड किया और सोनू के मां-बाप को ईद से पहले ही जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी मिल गई. सोनू 6 साल बाद बांग्लादेश से दिल्ली लाया गया है.

बांग्लादेश के एक शेल्टर होम में रह रहा सोनू कई बरसों से अपने माता-पिता से मिलने का इंतजार कर रहा था. और सोनू के मां-बाप को भी इसी वक्त का इंतजार था. आखिरकार 6 साल बाद वो लम्हा आ ही गया, जब उनका प्यारा बेटा सोनू और उनके बीच सरहद की दूरियां मिट गईं.

Advertisement

सोनू जैसे ही दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने मां-बाप के सामने आया तो उसके मां-बाप की आंखों से खुशी के आंसु छलक गए. मां ने अपने लाडले को बांहों में भर लिया. पिता भी उसे बाहों में भरने से रोक नहीं सके. इस लम्हे को देशभर की मीडिया ने कैमरों में कैद किया.

सोनू के माता-पिता सोनू से मिलकर फूले नहीं समा रहे थे. इसके बाद अधिकारियों की टीम सोनू को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आवास पर पहुंची, जहां पहुंचकर सोनू ने सुषमा स्वराज के पांव छुए और सुषमा ने सोनू को गले से लगा लिया. उसके माता-पिता ने भी विदेश मंत्री का आभार जताया.

गौरतलब है कि सोनू 6 साल पहले दिल्ली में अपने घर के बाहर खेलते वक्त लापता हो गया था. अधिकारी इस बात की जांच पड़ताल कर रहे हैं कि सोनू कैसे दिल्ली की हदों को लांघता हुआ बांग्लादेश की सरहद में दाखिल हो गया था.

Advertisement

सोनू के माता पिता ने उसे कहां कहां नहीं ढूंढा. किस-किस का दरवाजा नहीं खटखटाया लेकिन शायद ऊपरवाले ने बेटे से उनकी जुदाई के 6 साल किस्मत में लिखे थे.

ईद चंद दिनों बाद है लेकिन सोनू और उसके मां-बाप के लिए ईद पर इससे बढकर खुशी और क्या हो सकती है कि वे सब एक बार फिर साथ-साथ हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement