Advertisement

दिल्ली से अगवा हुआ बच्चा 6 साल बाद बांग्लादेश में मिला

छह साल पहले दिल्ली के सीमा पुरी इलाके से गायब बच्चा सोनू बांग्लादेश में मिल गया है. जब दिल्ली से उसका अपहरण किया गया था, तब उसकी उम्र केवल 6 साल थी. उसके मिल जाने की पुष्टि विदेश मंत्रालय ने भी कर दी है. अब 30 जून को सोनू को वापस दिल्ली लाया जाएगा.

अब दिल्ली पुलिस सोनू को वापस भारत लाने की तैयारी कर रही है अब दिल्ली पुलिस सोनू को वापस भारत लाने की तैयारी कर रही है
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

छह साल पहले दिल्ली के सीमा पुरी इलाके से गायब बच्चा सोनू बांग्लादेश में मिल गया है. जब दिल्ली से उसका अपहरण किया गया था, तब उसकी उम्र केवल 6 साल थी. उसके मिल जाने की पुष्टि विदेश मंत्रालय ने भी कर दी है. अब 30 जून को सोनू को वापस दिल्ली लाया जाएगा.

दिल्ली के सीमापुरी में रहने वाले एक परिवार का एक 6 वर्षीय बच्चा 23 मई 2010 की रात अपने घर के बाहर से खेलते वक़्त अचानक गुम हो गया था. उस वक़्त सोनू नर्सरी कक्षा में पढ़ता था. सोनू के घरवालों ने उसे काफी तलाश किया लेकिन सोनू नहीं मिला.

Advertisement

परेशान होकर घरवालों ने पुलिस में सोनू की गुमशुदगी दर्ज़ कराई थी. लेकिन पुलिस भी उसका कोई सुराग नहीं लगा पाई. तीन साल तक जब सोनू नहीं मिला तो पुलिस ने भी उसकी फ़ाइल बंद कर दी. मां-बाप की उम्मीदें भी फाइल बंद हो जाने के साथ ही टूट गई.

अब 6 साल बाद अचानक सोनू बांग्लादेश में पाया गया है. वह बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक शेल्टर होम में मिला है. उसका डीएनए टेस्ट भी कराया गया. जिससे उसके सोनू होने की पुष्टि हो गई है. भारतीय दूतावास ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है.

सरकार के दखल पर अब दिल्ली पुलिस सोनू को वापस अपने वतन हिंदुस्तान लाने की तैयारी कर रही है. 30 जून को सोनू वापस अपने घर आ जाएगा. लेकिन पुलिस के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर सोनू बांग्लादेश कैसे पहुंचा. और वह किन हालात में वहां रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement