Advertisement

राजस्थानः कुंए में मिला लापता बच्चे का शव

राजस्थान के धौलपुर जिले में रहस्यमय तरीके से लापता हुए दो साल के मासूम बच्चे की लाश एक कुंए से बरामद हुई. परिजनों ने बच्चे की हत्या किए जाने की आशंका जताई है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • धौलपुर,
  • 31 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:54 PM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले में रहस्यमय तरीके से लापता हुए दो साल के मासूम बच्चे की लाश एक कुंए से बरामद हुई. परिजनों ने बच्चे की हत्या किए जाने की आशंका जताई है.

मामला धौलपुर के बसेडी उपखंड क्षेत्र के गांव जारगा का है. जहां दो वर्षीय बच्चा शिवा रविवार को अपने घर से खेलते समय अचानक गायब हो गया था. घरवालों ने उसे कई जगहों पर तलाश किया लेकिन उसका कुछ अता पता नहीं चला.

Advertisement

परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई थी. मंगलवार की सुबह गांव के रहने वाले बंटू जाटव के दो वर्षीय बालक शिवा का शव उसके घर से करीब तीन सौ मीटर दूर एक कुंए से बरामद हुआ.

बसेडी थाना के प्रभारी जगदीश भारद्वाज ने बताया कि पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बच्चे के शव को बाहर निकलवाया. बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे अन्तिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया गया.

पुलिस ने मृतक बच्चे के परिजनों की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement