Advertisement

तेलंगाना: किडनी रैकेट का सरगना गिरफ्तार

तेलंगाना में किडनी की खरीद फरोख्त करने वाला एक शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस के मुताबिक वह राज्य में एक किडनी रैकेट चला रहा था.

पुलिस अब सुरेश प्रजापति से पूछताछ कर रही है पुलिस अब सुरेश प्रजापति से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • नलगोंडा,
  • 20 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में किडनी की खरीद फरोख्त करने वाले एक शातिर को पुलिस ने उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया शातिर किडनी रैकेट का सरगना बताया जा रहा है.

तेलंगाना के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नलगोंडा पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों प्रदेशों में किडनी रैकेट चलाने वाला शातिर सुरेश प्रजापति अपने साथी दिलीप चौहान के साथ इलाके में आया हुआ है. पुलिस पहले से उसकी तलाश में थी.

Advertisement

सूचना मिलते ही तेलंगाना पुलिस की एक टीम ने नलगोंडा में बताए गए स्थान पर छापा मारकर सुरेश प्रजापति और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, पुलिस ने पहले इस किडनी रैकेट के जरिए अपनी किडनी बेचने वाले जेनुनूका राजे को गिरफ्तार किया था. उसी ने पूछताछ के दौरान सुरेश प्रजापति और उसके पूरे रैकेट के बारे में पुलिस को जानकारी दी थी. तभी पुलिस प्रजापति को तलाश रही थी.

पुलिस अधिकारियों को उम्मीद है कि पूछताछ में सुरेश से उसके गैंग के बारे में और जानकारी मिलेगी. साथ ही उन लोगों का पता भी चलेगा, जिन्होंने सुरेश के माध्यम से किडनी की खरीद फरोख्त की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement