Advertisement

वकील को ठगना पड़ा महंगा, पुलिस के जाल में फंसी 'लेडी ठग'

बेंगलुरू में एक ऐसी लड़की पुलिस के हत्थे चढ़ी है, जो पूरे देश भर में अब तक 150 से भी ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बना चुकी है. खुद को आईएएस, सुप्रीम कोर्ट की वकील, फिल्म स्टार या फिर किसी नेता की बेटी बताने वाली लड़की पकड़े जाने के बाद पुलिस को हेकड़ी दिखाने से भी नहीं चूकी.

पुलिस गिरफ्त में आई लेडी ठग पुलिस गिरफ्त में आई लेडी ठग
रोहिणी स्‍वामी/राहुल सिंह
  • बेंगलुरू,
  • 06 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

बेंगलुरू में एक ऐसी लड़की पुलिस के हत्थे चढ़ी है, जो पूरे देश भर में अब तक 150 से भी ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बना चुकी है. खुद को आईएएस, सुप्रीम कोर्ट की वकील, फिल्म स्टार या फिर किसी नेता की बेटी बताने वाली लड़की पकड़े जाने के बाद पुलिस को हेकड़ी दिखाने से भी नहीं चूकी.

गिरफ्त में आई शातिर लड़की का नाम खुशबू है और वह राजस्थान की रहने वाली है. दरअसल खुद को प्रभावशाली परिवार का बताने वाली खुशबू अपने शिकार को अपनी कंपनी में शेयर दिलाने से लेकर कंपनी में रुपये इंवेस्ट करने के नाम पर बेहद ही शातिराना ढंग से ठगा करती थी.

Advertisement

खुशबू की जालसाजी से पर्दा तब उठा जब उसने बेंगलुरू के रहने वाले वकील संकेत येनागी को अपना शिकार बनाया. पुलिस के मुताबिक, खुशबू ने संकेत को बताया था कि वह सुप्रीम कोर्ट में वकालत की प्रैक्टिस कर रही है. जिसके बाद उसने संकेत से उसकी फर्म से जुड़ने की बात कही.

इसी दौरान संकेत ने खुशबू को बताया कि वह शहर में एक बड़ा ऑफिस लेना चाहता है. जिसके बाद खुशबू ने संकेत को ठगने का प्लान बनाया. खुशबू ने संकेत से कहा कि उसके पिता एक रिटायर्ड आईएएस ऑफिसर है और यूबी सिटी में उसके पिता की एक प्रापर्टी है, जिसे वह किराए पर ले सकता है.

किराए के नाम पर ले लिए 1 लाख 35 हजार
संकेत खुशबू के जाल में फंस चुका था. 28 अक्टूबर के दिन खुशबू ने संकेत से रेंट एग्रीमेंट किया और बतौर किराया 1 लाख 35 हजार रुपये ले लिए. संकेत अब भी खुशबू के इरादों से पूरी तरह बेखबर था. कुछ दिनों बाद संकेत और खुशबू फिर मिले. खुशबू से मुलाकात के बाद संकेत का आईफोन, 25 हजार रुपये, पर्स और जरूरी दस्तावेजों से भरा सूटकेस गायब हो गया.

Advertisement

पहले भी हो चुकी है गिरफ्तार
जिसके बाद संकेत को खुशबू पर शक हुआ, लेकिन तब तक खुशबू फरार हो चुकी थी. संकेत ने खुशबू के बारे में जानकारी जुटाई तो उसे पता चला कि खुशबू इससे पहले भी ठगी के एक मामले में गिरफ्तार हो चुकी है. जिसके बाद उसने पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज करवाई.

जाल बिछाया और कर लिया गिरफ्तार
पुलिस ने जाल बिछाया और खुशबू को गिरफ्तार कर लिया. शुरूआत में तो खुशबू पुलिस को भी अपने रूतबे की हेकड़ी दिखाती रही. मगर उसके कारनामों के किस्सों की परतें खुलती देख उसकी बोलती बंद हो गई. पुलिस ने बताया कि खुशबू पर मुंबई और जयपुर में भी मामला दर्ज है. फिलहाल पुलिस खुशबू से पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अभी तक उसने कुल कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement