Advertisement

CRIME CAPSULE: स्कूल बेल्ट से सुलझी डबल मर्डर की गुत्थी, निकला प्रेम प्रसंग

दिल्ली-एनसीआर में आज की जुर्म की दुनिया की अहम खबरें...

दिल्ली-एनसीआर में जुर्म की दुनिया की आज की बड़ी खबरें दिल्ली-एनसीआर में जुर्म की दुनिया की आज की बड़ी खबरें
आशुतोष कुमार मौर्य/तनसीम हैदर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2018,
  • अपडेटेड 5:14 PM IST

स्कूल बेल्ट से सुलझी डबल मर्डर मिस्ट्री, लिव इन पार्टनर ने की थी मां-बेटे की हत्या

साउथ ईस्ट दिल्ली के ओखला इंडस्ट्रियल थाना इलाके में हुई मां-बेटे की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि आरोपी बबलू कुमार मंडल उर्फ़ संजय को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसकी निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है.

Advertisement

पिछले महीने 30 वर्षीय सावित्री और अपने 8 साल के बेटे प्रोसेनजीत घोष के साथ मृत पाई गई थी. दोनों के गर्दन पर वार करके हत्या की गई थी. मामले की सूचना पुलिस को तब मिली जब उस घर से बदबू आने लगी. फिर लोगों ने जानकारी दी.

पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों का शव बाहर निकाला था. पुलिस ने कमरे से मिले बच्चे के स्कूल बेल्ट की मदद से हत्यारे को खोज निकाला. स्कूल बेल्ट के आधार पर जब पुलिस तुगलकाबाद के स्कूल पहुंची तो बच्ची की पहचान हो गई. स्कूल में बच्चे के स्थायी पते के तौर पर पश्चिम बंगाल के मालदा का एड्रेस दिया हुआ था.

जांच करती हुई पुलिस जब मालदा पहुंची तो उसे पता लगा कि संदिग्ध झारखंड भाग गया है. आखिरकार पुलिस ने झारखंड से आरोपी को दबोच लिया. उसने वारदात के बारे में पुलिस को बताया तो पता चला कि वह महिला का पति नहीं बल्कि लिव इन पार्टनर था.

Advertisement

पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार पति की मौत के बाद सावित्री अपने बेटे के साथ दिल्ली आ गई थी. यहां उसकी मुलाकात बबलू मंडल से हो गई. यह मुलाकात धीरे-धीरे प्रेम में तब्दील हो गई और वह बबलू के साथ लिव इन में रहने लगी.

यहां तक कि उसने बच्चे के एडमिशन में पिता की जगह बबलू का नाम ही लिखवाया. इसी बीच बबलू को शक होने लगा कि सावित्री का रिलेशन किसी और मर्द से है. इसी शक में उसने सावित्री और उसके बेटे की हत्या कर दी.

दिल्ली: मानसरोवर पार्क मेट्रो के पास मिली नाबालिग बच्चे की लाश, हत्या की आशंका

पूर्वी दिल्ली के ​जीटीबी एन्क्लेव थाना इलाके ​में स्थित ​मानसरोवर पार्क​ मेट्रो स्टेशन के पास 14 साल के एक छात्र की लाश संदिग्ध हालत में मिली है. पुलिस ने बताया कि मृत छात्र मानसरोवर पार्क इलाके के ही ई ब्लॉक में रहता था और ज्वाला नगर के एक स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ता था.

परिजनों ने बताया कि बुधवार को उसके कुछ दोस्त बुलाकर ले गए थे. वह साइकिल से घर से निकला था. मेट्रो स्टेशन के पास संदिग्ध अवस्था में लाश पाए जाने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस छात्र की लाश लेकर जीटीबी हॉस्पिटल पहुंची, जहां से उसके घरवालों को सूचित किया गया.

Advertisement

जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो ​छात्र ​की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने ​शव​ को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि छात्र ने खुदखुशी​ की है या किसी ने उसकी हत्या की, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.

गुरुग्राम: 19 वर्षीय युवती से गैंगरेप का आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम के सोहना बस अड्डे से युवती को अगवा कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम देने वाले ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. वारदात में इस्तेमाल ऑटो भी पुलिस ने बरामद कर ली है. अब पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

पुलिस ने बताया कि मेवात के नूह में मजदूरी का काम करने वाली 19 वर्षीय युवती मंगलवार की देर रात सोहना बस अड्डे पर अलीगढ़ जाने वाली बस का इंतज़ार कर रही थी. तभी उसके पास यह ऑटो चालक मददगार बनकर पहुंचा और उसे गुरुग्राम से बस मिलने की बात कह ऑटो में बिठाकर रायसीना क्रेशर जॉन ले गया. वहां उसके 4 अन्य साथी पहले से मौजूद थे. वहां पांचों ने मिलकर पीड़िता को नशीला पेय पिला दिया और गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.

दिल्ली: जल बोर्ड ऑफिसर की संदिग्ध हालत में मौत, कार में मिली लाश

Advertisement

दिल्ली के साउथ कैम्पस इलाके में दिल्ली जल बोर्ड के एक अफसर की लाश उसकी कार में संदिग्ध हालत में मिली है. पुलिस ने बताया कि गुरुवार की शाम उन्हें सूचना मिली कि एक शख्स की लाश कार में पड़ी हुई है. पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक की पहचान राजेश कुमार के तौर पर हुई, जिसकी उम्र 55 के आस-पास थी.

राजेश दिल्ली जल बोर्ड में जोनल रेवेन्यू ऑफिसर के पद पर तैनात थे. पुलिस को शुरुआती जांच में यह मामला सामान्य मौत का लग रहा है. लेकिन कार का शीशा टूटा होना और गाड़ी में खून के धब्बे हत्या का शक पैदा कर रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि कार के अंदर से शराब की बोतल भी बरामद हुई है. आशंका है की ज्यादा नशे में होने के चलते शख्स की मौत हुई लग रही है. हालांकि मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement