Advertisement

विकास दुबे पर एक और एक्शन की तैयारी, लखनऊ वाले घर के नक्शे का आज देना होगा जवाब

लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बुधवार को कृष्णा नगर स्थित उसके मकान पर एक नोटिस चिपका दिया. इस नोटिस में विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे को लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी ने मकान के नक्शे की कॉपी पेश करने को कहा है जिसके लिए उन्हें 9 जुलाई तक का समय दिया गया है.

विकास दुबे पर है पांच लाख का इनाम (फाइल फोटो) विकास दुबे पर है पांच लाख का इनाम (फाइल फोटो)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 08 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:20 AM IST

  • अभी तक फरार है पांच लाख का इनामी बदमाश विकास दुबे
  • विकास दुबे के घर पर एलडीए ने चिपकाया नक्शे का नोटिस

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिसवालों को मारकर फरार हुआ पांच लाख का इनामी अपराधी विकास दुबे अबतक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है. हालांकि, उसके ऊपर तमाम तरह के एक्शन लिए जा रहे हैं. लखनऊ में विकास दुबे के घर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) का शिकंजा कसता जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी ने कृष्णा नगर स्थित उसके मकान पर एक नोटिस चिपका दिया. इस नोटिस में विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे को लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी ने मकान के नक्शे की कॉपी पेश करने को कहा है जिसके लिए उन्हें 9 जुलाई तक का समय दिया गया है.

Advertisement

इससे पहले लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारी लगातार विकास दुबे के घर का असेसमेंट करने जा रहे थे. इसके बाद बुधवार को लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी के अधिकारियों ने नोटिस घर पर चिपका दिया है. तय समय के भीतर नक्शा ना पेश करने की एवज में एलडीए बड़ी कार्यवाही कर सकता है. गौरतलब है कि विकास दुबे का गांव वाला घर पहले ही तहस-नहस किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें: औरैया में लोकेशन, फरीदाबाद में फुटेज, 5 दिन में कहां-कहां स्पॉट हुआ विकास दुबे

एलडीए के वीसी शिवाकांत द्विवेदी के मुताबिक, कृष्णा नगर स्थित मकान नंबर जे- 424 में मकान के नक्शे के लिए नोटिस चिपकाया गया है, क्योंकि घर में मकान की स्वामी ऋचा दुबे उस वक्त मौजूद नहीं थी. 9 तारीख तक का समय दिया गया है. मानचित्र अगर स्वकृति है तो उसकी कॉपी दिखाने के लिए कहा गया है. जिसके लिए गुरुवार तक का समय दिया गया है. अगर दिए गए समय में नक्शा नहीं दिखाया जाता है तो आगे की कार्यवाही की जाएगी.

Advertisement

एलडीए का नोटिस

कई राज्यों में हो रही विकास दुबे की तलाश

बुधवार को विकास दुबे के हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक होटल में छिपे होने की जानकारी सामने आई थी. जिसके बाद अब हरियाणा के पड़ोसी राज्य राजस्थान में भी विकास दुबे की तलाश तेज कर दी गई है. इसके लिए राजस्थान के विभिन्न जिलों में बैरिकेड और चेकपोस्ट भी बनाए गए हैं. इसके अलावा दौसा और अलवर में पुलिस चेकिंग भी की जा रही है.

यह भी पढ़ें: बम-विस्फोटक-तमंचे...फरार विकास दुबे के घर से मिला 'आतंक' का जखीरा

पुलिस का एक्शन जारी, विकास के दो 'मुखबिर' गिरफ्तार

पांच लाख के इनामी बदमाश विकास दुबे की मदद करने के आरोप में बुधवार को दो पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक चौबेपुर पुलिस स्टेशन के निलंबित एसओ विनय तिवारी और बीट प्रभारी केके शर्मा को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: विकास दुबे का बॉडीगार्ड था एनकाउंटर में ढेर अमर दुबे, 29 जून को ही हुई थी शादी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement