Advertisement

यूपी: शराब तस्कर को पड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, आरोपी फरार

अलीगढ़ में शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस पर इलाके के कुछ लोगों ने हमला कर दिया. घरों की छत से पुलिस पर पत्थर फेंके गए. जिसकी वजह से आरोपी फरार हो गया और कई पुलिसकर्मियों को चोटों भी आईं.

शराब तस्कर फरार (Photo Aajtak) शराब तस्कर फरार (Photo Aajtak)
अकरम खान/शिवम सारस्वत
  • अलीगढ़,
  • 17 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST

  • शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव
  • घटना में दारोगा और दो महिला कांस्टेबल घायल

उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार बदमाशों का एनकाउंटर कर रही है. लेकिन बावजूद इसके अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला अलीगढ़ के थाना दादों के क्षेत्र के गांव सांकरा का है. जहां पर गुरुवार देर रात शराब तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला कर दिया गया. जिसके चलते आरोपी भागने में सफल रहे. इलाके की महिलाओं ने घरों की छतों से पुलिस पर पत्थर फेंके. जिसमें एक दारोगा और दो महिला कांस्टेबल भी घायल हो गईं.

Advertisement

पुलिस ने जिलेभर में वांछित अपराधियों को पकड़ने का अभियान चला रखा है. इसी क्रम में थाना पाली मुकीमपुर से शराब तस्करी के मामले में मोस्ट वांटेड चल रहे जागन और उसका बेटा संजू को पकड़ने के लिए पाली और दादों पुलिस की टीम रात नौ बजे गांव पहुंची थी. इस टीम में सांकरा चौकी इंचार्ज नीलेश, एसआई हरिकेश यादव, दो महिला सिपाही समेत 12 से 14 पुलिसकर्मी शामिल थे.

बदमाशों ने पुलिस पर किया हमला

पुलिस ने आरोपी जागन को पकड़ लिया और गाड़ी में बिठाकर ले जाने लगे. तभी परिवार की महिलाओं ने इसका विरोध करते हुए पुलिस के साथ हाथापाई शुरू कर दी. देखते ही देखते यह मामला इतना बढ़ गया कि वहां पर मौजूद लोगों ने लाठी-डंडों और रॉड से पुलिस पर हमला कर दिया. छत से पत्थर भी फेंके गए और शराब तस्कर जागन को छुड़ा लिया.

Advertisement

कई पुलिस वाले हुए घायल

पुलिस ने इन लोगों पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन भगदड़ के दौरान कुछ पुलिसकर्मियों के सिर पर गंभीर चोटें भी आईं. महिला पुलिस कर्मियों के भी पत्थर लगे जिन्हें गुम चोटें भी आई हैं. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस देर रात से ही बदमाशों की तलाश में जुटी है.

पुलिसकर्मियों को लगी चोट

शराब माफिया है जागन

आरोपी जागन कच्ची शराब बनाकर बेचता है. पाली मुकीमपुर के गांव बबरौतिया, भरनैरा में उसकी शराब की भट्टियां थी. जहां पर रोजाना 400 लीटर शराब बनती थी. फिर इन्हें अलग-अलग इलाकों में सप्लाई किया जाता था. दो माह पहले पुलिस ने छापा मारकर 250 लीटर शराब पकड़ी थी. जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था. लेकिन उस दौरान जागन और उसका बेटा संजू भाग निकले थे. दोनों तभी से वांछित थे.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

सांकरा गांव के प्रधान ब्रजेश यादव ने कहा कि जागन का परिवार किसी से मतलब नहीं रखता है. पूरा गांव इनसे परेशान है. गांव के कुछ लोगों ने जागन की तुलना कानपुर के कुख्यात विकास दुबे से भी कर दी. वहीं एसपी देहात अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया 5 थानों की टीम गठित कर दबिश दी जा रही है. जिसमें एक महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य सभी आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement