Advertisement

सपा MLC बुक्कल नवाब के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गलत तरीके से मुआवजा लेने का आरोप

हाईकोर्ट के आदेश पर समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब के खिलाफ लखनऊ के वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज तकर लिया गया है. उन पर गोमती रिवर फ्रंट योजना में ज़मीन जाने के नाम पर गलत तरीके से करोड़ों का मुआवज़ा लेने का आरोप है.

MLC बुक्कल नवाब पर गलत तरीके से मुआवजा लेने का आरोप है MLC बुक्कल नवाब पर गलत तरीके से मुआवजा लेने का आरोप है
परवेज़ सागर/शिवपूजन झा
  • लखनऊ,
  • 12 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

हाई कोर्ट के आदेश पर समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब के खिलाफ लखनऊ के वजीरगंज थाने में मुकदमा दर्ज तकर लिया गया है. उन पर गोमती रिवर फ्रंट योजना में ज़मीन जाने के नाम पर गलत तरीके से करोड़ों का मुआवज़ा लेने का आरोप है.

हाइ कोर्ट के निर्देश पर लखनऊ के वज़ीरगंज थाने में सपा एमएलसी बुक्कल नवाब के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468 और 471 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल इस शिकायत को लेकर अनु प्रताप सिंह नामक शख्स ने हाइकोर्ट में याचिका दायर की थी. जिस पर कोर्ट ने हाई पावर कमेटी गठित की है.

Advertisement

इस संबंध में बुधवार को सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने 24 अप्रैल को प्रमुख सचिव राजस्व को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं. कोर्ट ने प्रमुख सचिव से यह भी पूछा कि आखिर क्यों नहीं ऐसे दोषी अधिकारियों के खिलाफ़ कार्रवाई की जाए, जिन्होंने फ़र्ज़ी तरीके से बुक्कल नवाब को मुआवजा दिलवाने में की मदद की.

इस मामले में अब अगली सुनवाई 24 अप्रैल को होनी है. अधिकारी कोर्ट के समक्ष पेश होने की तैयारी में जुट गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement