Advertisement

बंगाल BJP अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज, रामनवमी पर निकाली हथियार संग रैली

खड़गपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल राज्य बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. घोष पर बुधवार को रामनवमी पर हथियारों के साथ रैली निकालने का आरोप है

बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष
इंद्रजीत कुंडू/खुशदीप सहगल
  • कोलकाता,
  • 06 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:11 PM IST

खड़गपुर पुलिस ने पश्चिम बंगाल राज्य बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. घोष पर बुधवार को रामनवमी पर हथियारों के साथ रैली निकालने का आरोप है. इस घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए पश्चिम मिदनापुर जिला पुलिस ने कार्रवाई की. खड़गपुर थाना पुलिस स्टेशन में घोष और उनके समर्थकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया.

Advertisement

वरिष्ठ जिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिन्होंने भी रैली में तलवार हाथ पकड़ रखी थी उन सभी के खिलाफ केस शुरू किया गया है. पुलिस ने ये कार्रवाई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान के कुछ ही देर बाद शुरू की जिसमें उन्होंने बीजेपी को चेतावनी दी थी. इस चेतावनी में ममता ने कहा था कि राज्य में राम नवमी के दिन जिन्होंने भी हथियार लेकर रैलियां निकाली थीं, उन सभी के खिलाफ सरकार कार्रवाई करेगी.

पुरुलिया में एक प्रशासनिक बैठक में बोलते हुए गुरुवार को ममता ने कहा, 'कुछ बीजेपी नेता, जो बंगाली संस्कृति को नहीं जानते, उन्होंने भय का वातावरण बनाने के लिए तलवारों के साथ रैली निकाली.'

बंगाल में कई जगह रामनवमी पर कार्यक्रम आयोजित करने वाली बीजेपी पर ममता ने तीखा हमला करते हुए कहा, 'भगवान राम मां दुर्गा की आराधना पुष्पों से करते थे ना कि तलवारों से, राम ने रावण को मारने के लिए दंगों का सहारा नहीं लिया था.' ममता ने कहा कि कानून ऐसे राजनेताओं के खिलाफ अपना काम करेगा जिन्होंने हथियारों के साथ रैलियों का आयोजन किया.

Advertisement

श्री रामकृष्ण परमहंस के संदेशों का हवाला देते हुए ममता ने कहा कि धर्म कोई भी हो सर्वशक्तिमान तक पहुंचने का रास्ता है. ममता ने कहा, हम लोगों में भेदभाव नहीं करते, 'हम सभी उत्सवों में हिस्सा लेते हैं. ये बंगाली संस्कृति है वो नहीं जो बीजेपी कर रही है. वो राजनीति के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं.'

हालांकि बीजेपी ने तृणमूल सुप्रीमो के दावों को बेतुका बताया. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि त्रिशूल को हथियार बताना गलत है. क्या रैली में किसी तरह के आग्नेयास्त्र का इस्तेमाल किया गया? आज के युग में बम, पिस्तौल और बंदूकों को हथियार माना जाता है. ये तृणमूल है जो इनका इस्तेमाल करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement