Advertisement

लग्जरी बाइक्स से आए पचमढ़ी, झड़प हुई तो गोली मारकर की कारोबारी की हत्या

एक बिल्डर के गनमैन ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से रायपुर के कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी.

इन्हीं बाइक्स से आए थे लोग इन्हीं बाइक्स से आए थे लोग
रवीश पाल सिंह
  • पचमढ़ी,
  • 29 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

  • मृतक बिल्डर छत्तीसगढ़ के रायपुर का निवासी
  • पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

मध्य प्रदेश के मशहूर हिल स्टेशन पचमढ़ी में शनिवार की रात छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी व्यावसायी की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि यह घटना बहस के हिंसक रूप लेने के कारण हुई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से पचमढ़ी पहुंचे सुपरबाइक्स क्लब के सदस्यों के बीच किसी बात पर बहस हो गई. बहस ने हिंसक रूप ले लिया और एक बिल्डर के गनमैन ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से रायपुर के कारोबारी कपिल कक्कड़ की गोली मारकर हत्या कर दी.

बताया जा रहा है कि कपिल कक्कड़ अपने अन्य साथियों के साथ बाइकर क्लब की मीट में शामिल होने बाइक से पचमढ़ी आया हुआ था. हत्या के बाद इस मशहूर हिल स्टेशन पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने घेराबंदी कर हत्या कर भाग रहे आरोपी गनमैन धर्मपाल और हनी ओबेरॉय को गिरफ्तार कर लिया.

लग्जरी बाइक के शौकीन

लाखों की सुपरबाइक से पहुंचे थे पचमढ़ी

होशंगाबाद के एएसपी घनश्याम मालवीय के मुताबिक पचमढ़ी के चंपक होटल में महंगी लग्जरी बाइक्स से करीब 70 लोग देश के अलग-अलग शहरों से आए थे. इस ग्रुप में हार्ले-डेविडसन, बीएमडब्ल्यू और डुकाटी जैसी महंगी बाइक्स थीं. इस बाइकर ग्रुप में शामिल सभी लोग बेहद अमीर परिवारों से हैं. इस ग्रुप के करीब 20 मेंबर बाइकर छतीसगढ़ के रायपुर, भिलाई और दुर्ग से आए थे.

Advertisement

पार्टी में गनमैन को लाने पर हुआ विवाद

शनिवार की रात पार्टी चल रही थी, जिसमें हनी अपने गनमैन को लेकर पहुंचा था. कारोबारी कपिल कक्कड़ ने इसका विरोध किया और गनमैन को बाहर जाने के लिए बोला. हनी ने इसका विरोध किया, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.

इस दौरान हनी के गनमैन धर्मपाल ने कपिल कक्कड़ के सिर में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पिस्टल भी जब्त कर ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement