फंडिंग रुकने से बौखलाए नक्सली, गढ़ चिरौली में वन विभाग का दफ्तर फूंका

गढ़चिरौली पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ आगजनी, मारपीट, और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया है. क्षेत्र में गश्त तेज कर दी गई है. साथ ही गट्टा रेंज और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है.

Advertisement
नक्सलियों ने फूंका दरफ्तर (फोटो- व्यंकटेश दुधामवर) नक्सलियों ने फूंका दरफ्तर (फोटो- व्यंकटेश दुधामवर)
दिव्येश सिंह
  • मुंबई,
  • 10 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

  • नक्सलियों ने दो सुरक्षा गार्डों की पिटाई भी की
  • हमला करने वाले नक्सली 50 से अधिक थे

महाराष्ट्र एक तरफ देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है, वहीं दूसरी ओर, नक्सलवादी ऐसे वक्त में भी हमले करने से बाज नहीं आ रहे. राज्य के गढ़चिरौली जिले में नक्सलियों ने मंगलवार रात को वन विभाग के कार्यालय में आग लगा दी और सभी फाइलों को नष्ट कर दिया. दो सुरक्षा गार्डों की पिटाई भी की गई.

Advertisement

ये घटना भामरागढ़ वन प्रभाग के तहत गट्टा रेंज कार्यालय में हुई. उस वक्त वहां दो फॉरेस्ट गार्ड मौजूद थे, जिन पर नक्सलियों ने हमला किया. हमला करने वाले नक्सली 50 से अधिक थे.

गढ़चिरौली पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ आगजनी, मारपीट, और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया है. क्षेत्र में गश्त तेज कर दी गई है. साथ ही गट्टा रेंज और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है.

जंगलों में तीन अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे

बता दें कि गढ़चिरौली पुलिस ने नक्सलियों की फंडिंग रोकने के लिए हाल में कई सख्त कदम उठाए हैं. इन्हीं के तहत एक हफ्ता पहले तेलंगाना से महाराष्ट्र आ रहे दो वाहनों से 2.20 करोड़ रुपए की नकदी जब्त की गई थी. इसी के साथ गढ़चिरौली पुलिस ने बड़े नक्सली फंडिंग मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया. कथित तौर पर जब्त नकदी महाराष्ट्र के अहेरी में सुरक्षा बलों और सरकारी प्रतिष्ठानों पर हमले को अंजाम देने के लिए लाई जा रही थी.

Advertisement

छत्तीसगढ़: CAF जवान ने साथियों पर चलाई गोली, 2 की मौत

पुलिस ने ये कार्रवाई एक खुफिया इनपुट के आधार पर की थी. इनपुट में कहा गया था कि नकदी को दो एसयूवी में ले जाया जाएगा और ये वाहन गोदावरी और प्राणहिता नदी पर बने पुलों से गुजरेंगे. समझा जाता है कि इसी घटना से सकते में आए नक्सलियों ने एक हफ्ते बाद वन विभाग के कार्यालय को आग लगा दी.

गढ़चिरौली: नक्सल फंडिंग मॉड्यूल का भंडाफोड़, 2.20 करोड़ रुपए जब्त

पिछले महीने 17 मई को गढ़चिरौली पुलिस के दो कमांडो की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के दौरान मौत हो गई थी. वहीं जिले के भामरागढ़ तालुका के पोयारकोटी कोपरशी के जंगलों में तीन अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement