Advertisement

छत्तीसगढ़: CAF जवान ने साथियों पर चलाई गोली, 2 की मौत

नारायणपुर में छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के एक जवान ने अपने ही दो साथियों को मौत के घाट उतार दिया. जवान के हमले में एक अन्य साथी भी घायल हो गया है. घायल जवान का इलाज जारी है.

सीएफ जवान ने साथियों को उतारा मौत के घाट (प्रतीकात्मक तस्वीर) सीएफ जवान ने साथियों को उतारा मौत के घाट (प्रतीकात्मक तस्वीर)
हेमेंद्र शर्मा
  • नारायणपुर,
  • 30 मई 2020,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

  • कई दिनों से तनाव में था आरोपी जवान
  • हमले में एक जवान भी गंभीर रूप से घायल

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में एक छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (CAF) जवान ने अपने साथियों पर ही फायरिंग कर दी. इस हमले में 2 जवानों की मौत हो गई है, वहीं एक जवान गंभीर रूप से घायल है. आरोपी जवान ने एक पलटन कमांडर और हेड कांस्टेबल की हत्या कर दी है.

Advertisement

घटना शुक्रवार देर रात की है. सीएएफ जवान ने जिन दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या की है उनके नाम पलटन कमांडर बिदेंश्वर साहनी और हेड कांस्टेबल रामेश्वर साहू हैं. हमले में अन्य पलटन कमांडर लच्छूराम प्रेमी बुरी तरह घायल हो गए हैं. उनका इलाज जारी है.

यह घटना नारायणपुर के एक कैंप में हुई है. अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक जवान बीते कई दिनों से तनाव में था. आरोपी जवान का नाम एपीसी घनश्याम कुमेती है. विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.

छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में 4 नक्सली ढेर, 1 पुलिसकर्मी शहीद

इससे पहले बीते साल दिसंबर में नारायणपुर में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) जवानों के बीच झड़प हुई थी. नारायणपुर में हुई झड़प में 6 जवानों की मौत हो गई थी वहीं दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. खूनी झड़प की यह घटना आईटीबीपी के कड़ेनार कैंप में हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement