Advertisement

राजस्थानः संदिग्ध हालात में मिली महिला और पुरुष की लाश

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक महिला और पुरुष की लाश संदिग्ध हालत में मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने दोनों लाशें अलग अलग स्थानों से बरामद की हैं.

पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • धौलपुर,
  • 28 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

राजस्थान के धौलपुर जिले में एक महिला और पुरुष की लाश संदिग्ध हालत में मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस ने दोनों लाशें अलग अलग स्थानों से बरामद की. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मामला धौलपुर के सरमथुरा थाना क्षेत्र का है. जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि सरमथुरा थाना इलाके के गांव भवनपुरा में एक पुरुष और महिला के शव उनके घरों से बरामद हुए हैं. मृतका की पहचान 35 वर्षीय सामंतीदेवी और मृतक की पहचान 36 वर्षीय रामनाथ के रूप में हुई है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतका सामंती देवी का शव उसके घर में चारपाई पर पड़ा मिला. उसकी गला घोंटकर हत्या कर देने की बात सामने आई है. जबकि रामनाथ का शव भी उसके घर से ही बरामद हुआ. जांच पडताल में पता चला कि रामनाथ ने कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की है.

एसपी राजेश सिंह ने बताया कि मृतक एक ही परिवार से संबंध रखते हैं और आपस में रिश्तेदार थे. अब तक की जांच पड़ताल में दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई है.

ऐसा माना जा रहा है कि पहले रामनाथ ने सामंती के घर जाकर उसकी गला घोंटकर हत्या की होगी. और इसके बाद में उसने अपने घर आकर जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. घरवालों के बयान भी लिए जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement