Advertisement

दिल्‍ली: 6 लाख के नकली नोटों के साथ 1 गिरफ्तार, 2 हजार के हैं सारे नोट

इसके पहले अक्टूबर में स्पेशल सेल ने 2 लोगों को नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया था. स्‍पेशल सेल ने जब गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की तो काशिद का नाम सामने आया. तभी से पुलिस काशिद की तलाश कर रही थी. 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
हिमांशु मिश्रा
  • नई द‍िल्‍ली,
  • 18 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने काशिद नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. ये शख्‍स दिल्ली में 2 हजार के नकली नोट को सप्लाई करने की फिराक में था. काशिद को दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया है. काशिद के पास से स्पेशल सेल ने साढ़े 6 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए.

अक्टूबर में भी गिरफ्तार हुए थे 2 लोग

Advertisement

बता दें, इसके पहले अक्टूबर में स्पेशल सेल ने 2 लोगों को नकली नोट के साथ गिरफ्तार किया था. स्‍पेशल सेल ने जब गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की तो काशिद का नाम सामने आया. तभी से पुलिस काशिद की तलाश कर रही थी.  

बांग्‍लादेश से लाता था नकली नोट

सूत्रों के मुताबिक, काशिद बांग्लादेश से नकली नोट को भारत मंगवाता था फिर इन नोटों को देश के अलग-अलग राज्यों में सप्‍लाई करता था. काशिद 2 हजार के नकली नोट को 600 रुपए में खरीदता था, जिसे आगे 900 रुपए में बेच दिया करता था.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की मानें तो ये नकली नोट इतने अच्छे क्वालिटी के थे कि आसानी से पहचान पाना भी मुश्किल है. स्पेशल सेल अब बांग्लादेश के उस नेटवर्क को खंगाल रही है, जहां से नकली नोट को भारत लाया जाता है.

Advertisement

वहीं, काशिद दिल्ली में जिन लोगों को नकली नोट सप्लाई करने की फिराक में था स्पेशल सेल उन लोगों की भी तलाश में जुट गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement