Advertisement

दिल्लीः पुलिस हिरासत में हुई थी युवक की मौत, SHO समेत 5 निलंबित

दिल्ली के आदर्श नगर थाने में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के मामले में एसएचओ समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. आरोपी पुलिसकर्मियों पर गैरइरादतन हत्या, मारपीट, सबूत नष्ट करने और आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है.

मृतक युवक सोमपाल मृतक युवक सोमपाल
राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

दिल्ली के आदर्श नगर थाने में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के मामले में एसएचओ समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. आरोपी पुलिसकर्मियों पर गैरइरादतन हत्या, मारपीट, सबूत नष्ट करने और आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है.

मृतक युवक का नाम सोमपाल (28 वर्ष) था. 28 दिसंबर को आदर्श नगर थाना पुलिस चोरी के एक मामले में पूछताछ के लिए सोमपाल को थाने लेकर आई थी. सूत्रों की मानें तो उसी रात सोमपाल संदिग्ध हालत में थाने से भागने के दौरान छत से गिर गया था. छत से गिरने की वजह से सोमपाल की मौत गई. पुलिस अधिकारियों ने फंसने के डर से शव को मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन रोड के किनारे फेंक दिया था.

Advertisement

राहगीरों ने शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी. फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई. युवक के शरीर पर चोट के कई निशान पाए गए. मामले की जांच कर रहे अधिकारी को पता चला कि मृतक सोमपाल को पूछताछ के लिए थाने लाया गया था. हत्या के इस मामले में पुलिसकर्मियों के शामिल होने की वजह से जांच अधिकारी ने पुलिस के आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. जिसके बाद जांच में आरोपी पुलिसकर्मियों की पोल खुलती चली गई.

शनिवार को एसएचओ संजय कुमार समेत सिपाही इमराज, कुलदीप, सुरेंद्र और सुलेंद्र को निलंबित कर दिया गया. दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं. मामले की जांच जिला इन्वेस्टिगेशन यूनिट (डीआईयू) के एसीपी को सौंपी गई है. मृतक सोमपाल इंदौर का रहने वाला था. बताते चलें कि घटना के बाद खुद को मामले से दूर रखने के लिए एसएचओ संजय कुमार छुट्टी पर चले गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement