Advertisement

शहीद कांस्टेबल अंकित की मौत का 48 घंटे के अंदर शामली पुलिस ने ले लिया बदला

बागपत में एनकाउंटर में शहीद कांस्टेबल अंकित की मौत का बदला 48 घंटे के अंदर ही शामली पुलिस ने ले लिया.

पुलिस के एनकाउंटर में घायल बदमाश पुलिस के एनकाउंटर में घायल बदमाश
दिनेश अग्रहरि/पुनीत शर्मा/अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

बदमाशों से मुठभेड़ में शहीद हुए पुलिस कांस्टेबल अंकित को गुरुवार को बागपत में हज़ारों लोगो ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी. उत्तर प्रदेश पुलिस और खासतौर पर शामली पुलिस की आंखों में अपने जांबाज़ साथी अंकित को खोने का गम था, तो ऐसे अपराधियों के खिलाफ गुस्सा भी. इसलिए बागपत में एनकाउंटर में शहीद कांस्टेबल अंकित की मौत का बदला 48 घंटे के अंदर ही शामली पुलिस ने ले लिया.

Advertisement

यही वजह है कि 2 जनवरी को शामली में एनकाउंटर में ढेर बदमाश साबिर के सभी साथियों तक पुलिस पहुंचना चाहती थी और जैसे ही कांस्टेबल अंकित को अंतिम विदाई दी गयी, उसके थोड़ी ही देर बाद शामली एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. इस बार गोली लगी साबिर को पनाह देने वली शातिर अपराधी इंतज़ार को.

शहीद अंकित को विदाई देने के बाद जैसे ही शामली पुलिस टीम को पता लगा कि जिसने उनके साथी अंकित की हत्या की, उसको पनाह देने वाला शामली में ही है. पुलिस ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की, उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई. दोनों तरफ से काफी देर तक गोलीबारी होती रही जिसके बाद इंतज़ार नाम के बदमाश को पुलिस की गोली लग गई.

Advertisement

शामली पुलिस ने घायल बदमाश इंतज़ार को अस्पताल में भर्ती कराया. उसका साथी तो फरार हो गया है. ये सभी मुकीम काला गैंग के सदस्य है. फिलहाल पुलिस उसके बाकी साथियों की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement