Advertisement

दो भाइयों की हत्या के बाद बवाल, एसपी का तबादला

मध्य प्रदेश के हरदा जिले से बीते तीन दिनों से लापता दो भाइयों की हत्या कर दी गई है. होशंगाबाद जिले में नहर किनारे गुरुवार को दोनों के शव बरामद किए गए. वहीं पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए भीड़ ने थाने और पुलिस के वाहनों पर पथराव किया.

बीते तीन दिनों से लापता थे दोनों भाई बीते तीन दिनों से लापता थे दोनों भाई
मुकेश कुमार/IANS
  • हरदा,
  • 27 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

मध्य प्रदेश के हरदा जिले से बीते तीन दिनों से लापता दो भाइयों की हत्या कर दी गई है. होशंगाबाद जिले में नहर किनारे गुरुवार को दोनों के शव बरामद किए गए. वहीं पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए भीड़ ने थाने और पुलिस के वाहनों पर पथराव किया. इसके बाद एसपी को हटा दिया गया.

पुलिस के मुताबिक, अधिवक्ता नवीन अग्रवाल और सुधीर अग्रवाल तीन दिनों से लापता थे. कुछ लोगों से उनका जमीन संबंधी विवाद था. दोनों भाई गोहनपुर गांव से सोमवार की दोपहर से लापता थे. गुरुवार की सुबह होशंगाबाद के मालवा सिवनी थाना क्षेत्र में उनके शव मिले. शव को लोगों का गुस्सा भड़क गया.

गुस्साए लोगों ने थाने के साथ ही वाहनों पर पथराव किया. लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद मध्य प्रदेश शासन ने हरदा एसपी प्रेमबाबू शर्मा का तबादला कर दिया. उनके स्थान पर ग्वालियर 13 वीं वाहिनी सेनानी के आदित्य प्रताप सिंह को भेजा गया है. इसके बाद लोगों ने शव का अंतिम संस्कार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement