Advertisement

आदित्य हत्याकांड : रॉकी की पिस्टल से ही मारी गई थी गोली

गया के आदित्य सचदेवा हत्याकांड में बिहार पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. एफएसएल की रिपोर्ट के हवाले से बिहार पुलिस ने बताया कि आदित्य सचदेवा की हत्या में जिस पिस्टल का प्रयोग किया गया था, वो पिस्टल रॉकी का ही था.

हत्यारोपी रॉकी की मुश्किलें अब बढ़ती जा रही हैं हत्यारोपी रॉकी की मुश्किलें अब बढ़ती जा रही हैं
परवेज़ सागर
  • गया,
  • 26 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

गया के आदित्य सचदेवा हत्याकांड में बिहार पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. एफएसएल की रिपोर्ट के हवाले से बिहार पुलिस ने बताया कि आदित्य सचदेवा की हत्या में जिस पिस्टल का प्रयोग किया गया था, वो पिस्टल रॉकी का ही था.

रॉकी जेडीयू से निलंबित विधान पार्षद मनोरमा देवी का पुत्र है. फिलहाल वह जेल की सलाखों के पीछे कैद है. मनोरमा देवी के पुत्र रॉकी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और 19 जिंदा कारतूस बरामद किए थे.

Advertisement

इन सबकी एफएसएल जांच कराने के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि आदित्य की हत्या में इसी हथियार का इस्तेमाल किया गया था. यानी आदित्य को लगी गोली रॉकी के पिस्टल से ही चलाई गई थी. रॉकी के पास से इटली मेड बरेटा पिस्टल बरामद हुई थी.

बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि एफएसएल रिपोर्ट से साफ हो गया है कि गोली रॉकी के पिस्टल से ही चली थी. पिस्टल की बैलेस्टिक जांच और आदित्य के शरीर से मिली गोलियों से भी यह साफ हो चुका है कि जो गोली रॉकी के पास मिली, ठीक वही गोली आदित्य के शरीर से निकली थी.

एडीजी सुनील कुमार ने बताया कि एफएसएल जांच की रिपोर्ट गया पुलिस को उपलब्ध करा दी गई है. रॉकी के पास से बरामद बरेटा पिस्टल 2014 का बना हुआ है. अब पुलिस यह बात पता लगाने की कोशिश कर रही है कि भारत में इस सीरीज की पिस्टल किस दुकान से खरीदी गई थी.

Advertisement

दरअसल अब एफएसएल रिपोर्ट के आ जाने के बाद आरोपी रॉकी की परेशानी कम होने के बजाए और बढ़ जाएगी. गौरतलब है कि बीती 7 मई को गया में उस वक्त आदित्य सचदेवा की हत्या कर दी गई थी, जब वह दोस्तों के साथ बोधगया से एक पार्टी में शामिल होकर घर लौट रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement