Advertisement

बिशप के साथ नन की तस्वीर जारी करने पर मिशनरीज ऑफ जीसस के खिलाफ केस दर्ज

मिशनरीज ऑफ जीसस ने नन के आरोपों की जांच करने वाले आयोग के निष्कर्षों को प्रकाशित करने के लिए मीडिया को जारी विज्ञप्ति में उसकी बिशप के साथ बैठे हुए तस्वीर जारी की. इसके कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने मामला दर्ज किया.

बिशप फ्रैंको मुलक्कल बिशप फ्रैंको मुलक्कल
राम कृष्ण
  • कोट्टयम/कोच्चि,
  • 15 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

जालंधर डायसिस के बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली नन की एक तस्वीर जारी करने के मामले में केरल पुलिस ने मिशनरीज ऑफ जीसस के खिलाफ शिकायत दर्ज की.

मिशनरीज ऑफ जीसस ने नन के आरोपों की जांच करने वाले आयोग के निष्कर्षों को प्रकाशित करने के लिए मीडिया को जारी विज्ञप्ति में उसकी बिशप के साथ बैठे हुए तस्वीर जारी की. इसके कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने मामला दर्ज किया.

Advertisement

बता दें कि भारतीय कानून में बलात्कार और यौन उत्पीड़न के पीड़ितों की पहचान उजागर करने पर पाबंदी है. हालांकि मिशनरीज ने तस्वीर प्रकाशित नहीं करने को लेकर आगाह करते हुए कहा कि अगर प्रेस नियम का उल्लंघन करता है, तो मिशनरीज को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए.

अधिकारियों के मुताबिक कोट्टयम जिले के कुराविलनगादू थाने ने कथित पीड़िता के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज किया. उन्होंने बताया कि नन के भाई ने विशेष जांच दल का नेतृत्व कर रहे पुलिस उपाधीक्षक के. सुभाष तक अपनी शिकायत पहुंचाई. समाचार एजेंसी भाषा ने सूत्रों के हवाले बताया कि अब पुलिस नन के बयान दर्ज करेगी. मिशनरीज ऑफ जीसस ने दावा किया कि 23 मई 2015 को यह तस्वीर उस वक्त ली गई, जब नन बिशप फ्रेंको मुलक्कल के साथ एक निजी समारोह में भाग ले रही थीं.

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि नन ने मुलक्कल के साथ ऐसे कई कार्यक्रमों में भाग लिया था. शिकायत दाखिल करने के बाद नन कभी सार्वजनिक रूप से या मीडिया के सामने पेश नहीं हुई. मिशनरीज ने प्रेस विज्ञप्ति में पीड़िता, उसकी पांच साथी ननों और चार अन्य पर बिशप के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement