Advertisement

गोवा रेप केस: तीन दिन के लिए बढ़ी विधायक की पुलिस हिरासत

गोवा में एक नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी विधायक अतानासियो मोंसेरेट की पुलिस हिरासत अवधि सोमवार को तीन और दिन के लिए बढ़ा दी गई. इस मामले की सुनवाई कर रहे बाल न्यायालय ने यह आदेश दिया. मोंसेरेट को बीते गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था.

50 लाख रुपये में लड़की खरीदने का आरोप 50 लाख रुपये में लड़की खरीदने का आरोप
मुकेश कुमार/IANS
  • पणजी,
  • 09 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

गोवा में एक नाबालिग लड़की से रेप के आरोपी विधायक अतानासियो मोंसेरेट की पुलिस हिरासत अवधि सोमवार को तीन और दिन के लिए बढ़ा दी गई. इस मामले की सुनवाई कर रहे बाल न्यायालय ने यह आदेश दिया. मोंसेरेट को बीते गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था.

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस विधायक अतानासियो मोंसेरेट उर्फ बाबुश पर एक दलाल से 50 लाख रुपये में लड़की को खरीदने, उसे नशीला पदार्थ पिलाने और उसके साथ रेप करने का आरोप है. दलाल का कहना है कि उसने किशोरी को उसकी मां से खरीदा है.

मोंसेरेट को पीड़िता की मां के साथ गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था, जबकि दलाल रोजी फेरो को पुलिस की अपराध शाखा ने रविवार को गिरफ्तार किया. मोंसेरेट विधानसभा में असंबद्ध विधायक हैं, लेकिन 2012 का विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था.

विधायक ने कई बार किया रेप
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पीड़ि‍ता ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने दावा किया था कि मोंसेरेट ने उसे उसकी सौतेली मां से 50 लाख रुपये में खरीदा था. पीड़िता ने यह भी बताया कि विधायक ने उसके साथ कई बार रेप किया था.

इन धाराओं में दर्ज है केस

-धारा 342 (गलत तरीके से बंधक बनाना)
-धारा 328 (चोट पहुंचाना)
-धारा 370 (जबरन रोकना)
-धारा 376 (रेप) और यौन अपराधों से बच्चों की सुरक्षा अधिनियम और गोवा बाल अधिनियम.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement