Advertisement

अदिति कॉलेज में छात्राओं का हंगामा, शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप

अदिति कॉलेज के एक शिक्षक के खिलाफ ये शिकायत सामने आई कि उसने किसी लड़की के साथ छेड़खानी की है. आरोपी शिक्षक के खिलाफ कई और लड़कियों ने भी बदसलूकी के आरोप लगाया. कॉलेज में पुलिस भी बुलाई गई. 30 लड़कियों ने अपने बयान दिए.

अदिति कॉलेज में लड़कियों का हंगामा अदिति कॉलेज में लड़कियों का हंगामा
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

दिल्ली के बवाना में दिल्ली विश्वविद्यालय के अदिति कॉलेज में मंगलवार को लड़कियों ने जमकर हंगामा किया. उनका आरोप था कि एक शिक्षक ने लड़कियों के साथ छेड़खानी की है. उस पर मुकम्मल कार्रवाई नहीं की गई है. पुलिस ने मामले को तूल पकड़ता देख केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला आठ जनवरी का है. कॉलेज के एक शिक्षक के खिलाफ ये शिकायत सामने आई कि उसने किसी लड़की के साथ छेड़खानी की है. आरोपी शिक्षक के खिलाफ कई और लड़कियों ने भी बदसलूकी का आरोप लगाया. कॉलेज में पुलिस भी बुलाई गई. 30 लड़कियों ने अपने बयान दिए.

Advertisement

बदसलूकी-छेड़खानी के गंभीर आरोप
छात्राओं का आरोप है कि बदसलूकी और छेड़खानी के गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद भी दिल्ली पुलिस ने बीते आठ जनवरी से अभी तक केस दर्ज नहीं किया है. इससे नाराज सैकड़ो लड़कियों ने मंगलवार को मोर्चा निकाला. सड़क पर उतर कर जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
छात्राओं के प्रदर्शन के बाद मामला तूल पकड़ता देख आनन-फानन में स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. इस मामले की जांच की जा रही है. लेकिन लड़कियों में इस बात को लेकर खासी नाराजगी है कि शिकायत जब पहले की गई तो केस उस समय दर्ज क्यों नहीं किया गया?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement