Advertisement

मुंबईः GST में रिश्वत का पहला मामला, 4 हजार लेते हुए इंस्पेक्टर अरेस्ट

मुंबई में सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) इंस्पेक्टर को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. CBI की एंटी करप्शन विंग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. CBI अधिकारी घूसखोर इंस्पेक्टर से पूछताछ कर रहे हैं.

CGST इंस्पेक्टर रंगे हाथों अरेस्ट CGST इंस्पेक्टर रंगे हाथों अरेस्ट
राहुल सिंह
  • मुंबई,
  • 10 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

मुंबई में सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (सीजीएसटी) इंस्पेक्टर को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. CBI की एंटी करप्शन विंग ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. CBI अधिकारी घूसखोर इंस्पेक्टर से पूछताछ कर रहे हैं.

1 जुलाई, 2017 को पूरे देश में नई टैक्स प्रणाली, गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी GST लागू हो गई थी. मुंबई में GST में रिश्वत से जुड़ी गिरफ्तारी का यह पहला मामला है. आरोपी सीजीएसटी इंस्पेक्टर का नाम दीपक कुमार है. मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता को कुछ सामान एक्सपोर्ट करने के लिए बॉंड सर्टिफिकेट की जरूरत थी.

Advertisement

यह बॉंड सर्टिफिकेट एयर इंडिया बिल्डिंग के 13वें फ्लोर स्थित सीजीएसटी विभाग द्वारा जारी किया जाना था. इसके बाद शिकायतकर्ता ने दीपक कुमार से संपर्क किया. दीपक ने कथित सर्टिफिकेट जारी करने के एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. शिकायतकर्ता ने CBI की एंटी करप्शन विंग में इसकी शिकायत की. जांच में शिकायत सही पाई गई.

एंटी करप्शन विंग ने मामला दर्ज कर दीपक को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान बनाया. जिसके बाद बतौर एडवांस 4 हजार रुपये लेते हुए दीपक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. दीपक को सोमवार तक कस्टडी में भेजा गया है. CBI टीम कुमार से पूछताछ कर रही है. इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी से सीजीएसटी विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement