Advertisement

मुंबई: दो ऑटोरिक्शा की जबरदस्त टक्कर, पत्रकार की मौत

40 वर्षीय पत्रकार प्रशांत त्रिपाठी ऑटो में बैठे हुए थे. वह अपने दादा का क्रिया-कर्म कर उत्तर प्रदेश से मुम्बई लौटे थे और अपने घर जा रहे थे. उसी दौरान ये हादसा हो गया.

वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत त्रिपाठी
आशुतोष कुमार मौर्य
  • मुंबई,
  • 15 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

मुंबई में एक पत्रकार की सड़क दुर्घटना में मौत की दर्दनाक खबर आई है. पुलिस ने ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया और IPC की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. दुर्घटना गुरुवार की देर रात 1.00 से 1.30 बजे के बीच हुई.

दरअसल 40 वर्षीय पत्रकार प्रशांत त्रिपाठी ऑटो में बैठे हुए थे. वह अपने दादा का क्रिया-कर्म कर उत्तर प्रदेश से मुम्बई लौटे थे और अपने घर जा रहे थे. उसी दौरान ये हादसा हो गया. प्रशांत का ऑटो एक दूसरे ऑटो से बुरी तरह टकरा गया. प्रशांत जिस ऑटो में बैठे हुए थे वह टकराने के बाद पलट गया.

Advertisement

एक चश्मदीद के मुताबिक कुर्ला पश्चिम इलाके में एक रिक्शा बेहद तेज रफ्तार में आ रहा था. सामने एक स्पीड ब्रेकर बना हुआ है, जो रिक्शा ड्राइवर को दिखाई नहीं दिया और सामने से आते हुए दूसरे ऑटोरिक्शा को टक्कर मारते हुए पलट गया. दुर्घटना में दोनों ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

स्थानीय लोगों की सूचना पर आई पुलिस की मदद से प्रशांत को घायल अवस्था में सायन अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. चश्मदीद की माने तो स्पीड ब्रेकर पर सफेद पट्टी नहीं बनी थी, जो दुर्घटना की वजह बनी.

प्रशांत त्रिपाठी कई इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में काम कर चुके हैं. बताया जा रहा है कि वह अपने दादा क्रिया कर्म कर लौट रहे थे. घटना के बाद कुर्ला पुलिस ने फरार रिक्शा ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement