Advertisement

मुंबई ब्लास्ट के पीड़ित ने सुनाई आपबीती, कहा- अब तक करा चुका हूं 40 ऑपरेशन

मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में विशेष टाडा अदालत ने अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम समेत 5 दोषियों की सजा का ऐलान कर दिया है. अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही विशेष टाडा अदालत ने उसके साथी करीमुल्लाह शेख को भी उम्रकैद की सजा देते हुए 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, सलेम पर भी 2 लाख का जुर्माना लगा है. 

कीर्ति अजमेरा ने सुनाई आपबीती कीर्ति अजमेरा ने सुनाई आपबीती
मोहित ग्रोवर
  • मुंबई,
  • 07 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में विशेष टाडा अदालत ने अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम समेत 5 दोषियों की सजा का ऐलान कर दिया है. अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. इसके साथ ही विशेष टाडा अदालत ने उसके साथी करीमुल्लाह शेख को भी उम्रकैद की सजा देते हुए 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, सलेम पर भी 2 लाख का जुर्माना लगा है. 

Advertisement

इस मामले में एक और दोषी मुस्तफा दोसा की दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई थी. आपको बता दें कि 1993 में हुई इन सीरियल ब्लास्ट में कुल 257 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 700 लोग घायल हुए थे.

मुंबई धमाकों के गुनहगार...जानिए किसका क्या था रोल

कीर्ति अजमेरा ने सुनाई आपबीती

इसी धमाके को अपने आंखों से देखने वाले और इन धमाकों को झेलने वाले कीर्ति अजमेरा ने आजतक से बात करते हुए अपनी आपबीती सुनाई. उन्होंने बताया कि 1993 से लेकर अब तक वे 40 ऑपरेशन करा चुके हैं, अभी भी मेरी बॉडी में कई कांच के टुकड़े हैं.

उन्होंने कहा कि सजा का ऐलान पिछले दो साल से टल रहा है, कोर्ट को सभी को समान सजा देनी चाहिए. वैसे भी अभी तक लगभग 25 साल हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि आज भी हमारे हालात को देखने वाला कोई नहीं है. लोग तभी सांत्वना देते हैं जब उनकी राजनीति का मतलब होता है.

Advertisement

कीर्ति ने बताया कि कोर्ट को राज्य सरकार को इससे जुड़े बाकी मामलों को भी जल्दी निपटाना चाहिए और हमारी ओर भी ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई भी राजनीतिक दल हमारी मदद नहीं कर रहा है.

12 धमाकों-257 मौतों का आज होगा हिसाब, सलेम समेत 5 दोषियों को थोड़ी देर में सजा

इस हमले में दोषी पाए गए आरोपियों में पुर्तगाल से 2005 में प्रत्यर्पित कर लाया गया माफिया डॉन अबु सलेम, मुस्तफा दोसा, मोहम्मद ताहिर मर्चेट, करीमुल्लाह खान, रियाज सिद्दीकी और फिरोज अब्दुल राशिद खान शामिल हैं. मुस्तफा को संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पित कर लाया गया था, जिसकी मौत हो गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement