Advertisement

यूपीः सरकारी डॉक्टर को धमकी देने वाला गिरफ्तार

यूपी के एक सरकारी डॉक्टर को धमकी देकर लाखों रूपये की मांग करने वाला बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

आरोपी ने डॉक्टर को धमकी देकर दस लाख रूपये की मांग की थी आरोपी ने डॉक्टर को धमकी देकर दस लाख रूपये की मांग की थी
परवेज़ सागर/BHASHA
  • मुज़फ्फरनगर,
  • 23 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस ने एक चिकित्सा अधिकारी को धमकी देकर लाखों रूपये की अवैध मांग करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

मामला मुजफ्फरनगर के इंदिरा कॉलोनी है. जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर योगेन्द्र तिरखा यहां रहते हैं. आरोप है कि सागर दीक्षित नाम का एक व्यक्ति 21 दिसंबर को उनके आवास पर आया और उन्हें दस लाख रूपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी.

Advertisement

डॉक्टर तिरखा ने इस बारे में पुलिस को शिकायत की और सागर दीक्षित के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज करा दी. मामला सरकारी डॉक्टर से जुड़ा था लिहाजा पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी सागर दीक्षित को गिरफ्तार कर लिया.

एसएचओ चंदकिरण यादव ने बताया कि सरकारी चिकित्सा अधिकारी से 10 लाख रूपये की जबरन वसूली के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. अब मामले की जांच की जा रही है.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement