Advertisement

आनंदपाल एनकाउंटर: नागौर में बवाल, पुलिस फायरिंग में एक की मौत, 20 पुलिसकर्मी घायल

राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर को लेकर पूरे राजस्थान में बवाल मचा हुआ है. राजपूत समाज के लोगों ने एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है. जिसके चलते राजपूतों की गुस्साई भीड़ ने नागौर में पुलिस पर हमला कर दिया.

हिंसा के दौरान भीड़ ने पुलिस के वाहनों में आग लगा दी हिंसा के दौरान भीड़ ने पुलिस के वाहनों में आग लगा दी
परवेज़ सागर/शरत कुमार
  • नागौर,
  • 12 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर को लेकर पूरे राजस्थान में बवाल मचा हुआ है. राजपूत समाज के लोगों ने एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की है. जिसके चलते राजपूतों की गुस्साई भीड़ ने नागौर में पुलिस पर हमला कर दिया.

इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए जबकि पुलिस ने भीड़ को खदेड़ने के लिए कई राउंड फायरिंग भी की. दरअसल, नागौर में आनंदपाल एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग लेकर करीब 50 हजार राजपूत जमा हैं. बुधवार शाम अचानक भीड़ का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया. इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है. खबर है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंत्रियों की आपात बैठक भी बुलाई है.

Advertisement

उपद्रव शुरू होते ही कुछ लोगों ने पुलिस के वाहनों में आग लगा दी. इस दौरान पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए फायरिंग की, जिसमें राजपूत समाज के तीन लोग जख्मी हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल ने पूरे इलाके को चारों तरफ से घेर लिया.

हिंसा भड़कने की ख़बर के फौरन बाद सरकार ने नागौर में इंटरनेट और बिजली की सप्लाई बंद कर दी है. बताते चलें कि आनंदपाल की मौत के बाद से ही उसके गांव सांवराद में हजारों की संख्या में राजपूत समाज के लोग जुटे हैं. उन्होंने रेल की पटरी पर भी कब्जा किया हुआ है.

हिंसा के दौरान घायल हुए पुलिसकर्मियों और अन्य लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. इलाके में तनाव देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement