Advertisement

मौत के बाद गैंगस्टर की लाश का खौफ, सुरक्षा में 50 हजार पुलिसकर्मी तैनात

राजस्थान का मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर आनंदपाल सिंह बीती 24 जून की रात एनकाउंटर में मारा गया. नागौर के सांवराद गांव का एक साधारण सा युवक आनंदपाल राजनीति में आना चाहता था लेकिन वक्त और हालात ने उसे सूबे का सबसे बड़ा गैंगस्टर बना दिया. एक ऐसा अपराधी जो जुर्म की दुनिया में खौफ का दूसरा नाम बन गया था. लेकिन मौत के बाद भी आनंदपाल का खौफ कम नहीं हुआ है. यही वजह है कि उसकी लाश की सुरक्षा में पचास हजार से ज्यादा पुलिसवाले तैनात किए गए हैं.

आनंदपाल सिंह के घर के चारों तरफ भारी पुलिस बल तैनात किया गया है आनंदपाल सिंह के घर के चारों तरफ भारी पुलिस बल तैनात किया गया है
परवेज़ सागर/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 05 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:51 PM IST

राजस्थान का मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर आनंदपाल सिंह बीती 24 जून की रात एनकाउंटर में मारा गया. नागौर के सांवराद गांव का एक साधारण सा युवक आनंदपाल राजनीति में आना चाहता था लेकिन वक्त और हालात ने उसे सूबे का सबसे बड़ा गैंगस्टर बना दिया. एक ऐसा अपराधी जो जुर्म की दुनिया में खौफ का दूसरा नाम बन गया था. लेकिन मौत के बाद भी आनंदपाल का खौफ कम नहीं हुआ है. यही वजह है कि उसकी लाश की सुरक्षा में पचास हजार से ज्यादा पुलिसवाले तैनात किए गए हैं.

Advertisement

पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद आनंदपाल सिंह की लाश एक डीपफ्रिजर में उसके घर पर रखी गई है. घर के बाहर उसकी तस्वीर के सामने बैठकर लोग मातम मना रहे हैं. घर में महिलाओं की भारी भीड़ है. घर के चारों तरफ हजारों की संख्या में राजस्थान पुलिस और एसटीएफ के जवान डेरा डाले हुए हैं. आनंदपाल के गांव सांवराद की तरफ जाने वाले हर रास्ते, हर पगडंडी पर पुलिस का पहरा है.

नागौर से लेकर चुरु जिले तक इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद है. आनंदपाल सिंह को मरे हुए 11 दिन बीत गए हैं, मगर आनंदपाल की लाश का खौफ आनंदपाल से कम नहीं है. गांव में पिछले 11 दिनों से 24 घंटे सभा चल रही है. जिसमें लोगों का तांता टूटता नहीं है. लोग लगातार आनंदपाल अमर रहे के नारे लगा रहे हैं. इस भीड़ में कई फौजी भी शामिल हैं, जो आनंदपाल को गरीबों का मसीहा मानकर उसके लिए धरने पर बैठे हैं.

Advertisement

दरअसल आनंदपाल के घरवालों और चाहनेवालों का कहना है कि आनंदपाल का एनकाउंटर फर्जी था. उसे सरेंडर करवाने के बाद मारा गया है. आनंदपाल की मां और उसकी बेटी इस एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इनकी मांग है कि आनंदपाल के गिरफ्तार दोनों भाईयों को दाहसंस्कार के लिए लाया जाए और बड़ी बेटी योगिता को दुबई से आने दिया जाए.

आनंदपाल की बड़ी बेटी योगिता के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी कर रखा है. क्योंकि पुलिस को शक है कि योगिता ने भी अपने पिता की जेल से भगाने में मदद की थी. लेकिन घरवालों का कहना है कि आनंदपाल एक समाजसेवी था. उसका कोई भी अपराध अब तक कोर्ट में साबित नहीं हुआ है. वो जेल से तब भागा था, जब उस पर बार जेल में लगातार जानलेवा हमले हो रहे थे.

आनंदपाल की पत्नी और मां का कहना है कि जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी वो दाहसंस्कार नहीं करेंगे. छोटी बेटी चरणजीत का कहना है कि उसके पिता का फर्जी एनकाउंटर किया गया है. उसकी जांच पुलिस क्यों नहीं करवा रही है.

आनंदपाल की मौत के बाद पूरे राजस्थान में राजपूत समाज आंदोलन पर उतरा हुआ है. इन सबका आरोप है कि आनंदपाल को नेताओं ने अपराध की दुनिया में भेजा था और उसे इसलिए मार दिया गया क्योंकि वो जिंदा पकड़ा जाता तो कई नेताओं के राज खुल जाते.

Advertisement

आनंदपाल की दो बेटियों के अलावा एक बेटा भी है. लेकिन बेटा मानसिक रुप से कमजोर है. बड़ी बेटी दुबई में रहती है. कुछ लोग कहते हैं कि वह दुबई में आनंदपाल का बिजनेस संभालती है, तो कुछ लोग कहते हैं कि वह दुबई में पढ़ती है. बड़ी बेटी योगिता पर अपने पिता को जेल से भगाने का आरोप है. छोटी बेटी पुणे में मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही है.

पिछले 21 महीनों से तमाम सुरक्षा एजेंसियों की आंखों में धूल झौंकने वाले आनंदपाल की मौत के साथ ही राजस्थान में अपराध की दुनिया का एक अध्याय खत्म हो गया. फरारी के बाद से ही गैंगस्टार आनंदपाल राजस्थान पुलिस फोर्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ था. आनंदपाल वो सवाल बन चुका था, जिसका जवाब गृह मंत्री और डीजीपी से हर एक प्रैस कॉन्फ्रेंस में मांगा जाता था.

बीती 24 जून की रात करीब सवा दस बजे एक ख़बर आई. राजस्थान के चुरू जिले के रतनगढ़ इलाके में गांव मालासर में हाईवे के किनारे दो मंजिला मकान बना था. मकान को पुलिस और एसओजी की टीम के हथियारबंद जवानों ने चारों तरफ से घेर रखा था. मकान की ऊपरी छत पर मौजूद था मोस्टवांटेड आनंदपाल सिंह, जिसे पुलिस और एसओजी की टीम ने मुठभेड़ में मार गिराया.

Advertisement

एनकाउंटर को लेकर कई सवाल भी खड़े हुए हैं-

1. मसलन पुलिस का कहना है कि आनंदपाल की जानकारी उसके भाईयों से मिली जबकि आनंदपाल के कहीं होने की जानकारी भाईयों को भी नहीं रहती थी.

2. आनंदपाल के पास दो एके-47 थी और 400 कारतूस बचे थे और वो एके-47 से गोलियां बरसा रहा था फिर भी पुलिस ने उसके पास जाकर पीठ में गोली मार दी.

3. घायल पुलिसकर्मी राजपूत ही क्यों दिखाए गए हैं. क्योंकि राजपूतों की सहानुभूति आनंदपाल के साथ रहती थी.  एके-47 से केवल मामूली घायल करे, ऐसा भी अनाड़ी नहीं था आनंदपाल.

4. सोहराबुद्दीन फर्जी एनकाउंटर में चार्जशिटेड रहे गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया बार-बार क्यों कह रहे हैं कि मुझे नहीं पता था. मुझे तो मुख्यमंत्री ने बताया. साथ ही सोहराबुद्दीन मामले में ही जमानत पर चल रहे आईजी दिनेश एनएम पूरे मामले को लीड कर रहे थे लेकिन कहा कि मुझे इस बात का पता नहीं था कि मुठभेड़ आनंदपाल से चल रही थी.

5. पुलिस का ये भी कहना कि सीढ़ी पर जाकर आईना लगा दिया और आईने में देखकर गोली मारी गई, यह बात गले नहीं उतरती है. एक तो रात के साढ़े दस बजे आईना लगाने गए और दूसरा जिस घर से आनंदपाल गोली बरसा रहा था उसमें आईना लगा आए.

Advertisement

6. जब आनंदपाल घर से गोली चला रहा था तो पुलिसवाले घर में घुसकर महिलाओं को एक कमरे में कैसे बंद कर रहे थे.

7. डीजीपी मनोज भट्ट ने शनिवार की रात इस मसले पर ये कहकर बोलने से मना कर दिया था कि सभी लोग एक साथ सुबह बोलेंगें.

आनंदपाल फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाला पढ़ा लिखा लॉ ग्रेजुएट था. लेकिन चुनाव में पूर्वमंत्री हरजीरां बुरड़क के बेटे से दो वोटों से हारने के बाद आनंदपाल अपराध की दुनिया में उतर आया था. शराब के धंधे से लेकर अपहरण और हत्या तक में उसका दखल था. फिर उसको साथ मिला सीकर की लेडी डान अनुराधा चौधरी का.

आनंदपाल पर हत्या, लूट, फिरौती, अपहरण के 24 मामले राजस्थान के अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. देश के 5 राज्यों में आनंदपाल के ठिकाने थे. उसके 108 गुर्गों को पुलिस अब तक पकड़ चुकी है. इनमें से 60 को जमानत मिल चुकी है जबकि 48 अब भी जेल में है. पुलिस के अनुसार मंत्री, विधायक और अफसर समेत 21 लोगों को आनंदपाल से खतरा था.

बताते चलें कि 3 सितंबर 2015 को डीडवाना कोर्ट में पेशी से लौटते समय आनंदपाल अपने दो साथियों के साथ फरार हो गया था. इस घटना ने राजस्थान की सियासत में भूचाल ला दिया था. उसकी फरारी राजस्थान पुलिस की नाक का सवाल बन गई थी. पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश तो की लेकिन कामयाबी नहीं मिली. फिर उसे पकड़ने का जिम्मा एसओजी और एटीएस को दे दिया गया.

Advertisement

एसओजी और एटीएस ने भी प्रयास किए लेकिन सफलता नहीं मिली. एसओजी की कमान संभालते ही दिनेश एमएन ने एक के बाद एक कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस के सहयोग से आनंदपाल गैंग के 100 गुर्गों को पकड़ा और करीब 200 करोड़ की संपत्ति को सीज कर दिया. जिससे आनंदपाल की आर्थिक कमर टूट गई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement