Advertisement

साकेत कोर्ट ने शरजील इमाम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

साकेत कोर्ट ने शरजील इमाम को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. शरजील इमाम से यूपी पुलिस भी पूछताछ करना चाहती है. इसके लिए पुलिस ने तिहाड़ जेल प्रशासन को अर्जी दी है.

अलीगढ़ पुलिस शरजील इमाम से करेगी पूछताछ (फाइल फोटो-PTI) अलीगढ़ पुलिस शरजील इमाम से करेगी पूछताछ (फाइल फोटो-PTI)
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

  • शरजील से अलीगढ़ पुलिस भी करेगी पूछताछ
  • यूपी पुलिस ट्रांजिट रिमांड की कर रही है मांग

साकेत कोर्ट ने राजद्रोह के आरोपी शरजील इमाम को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सोमवार रात दिल्ली पुलिस ने एक और भड़काऊ भाषण से जुड़ी एफआईआर पर शरजील से पूछताछ करने के लिए एक दिन की पुलिस कस्टडी ली थी, जो आज खत्म हो गई थी.

Advertisement

दिल्ली पुलिस की तरफ से यह पूछताछ न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी से जुड़े मामले में की गई थी. इससे पहले शरजील इमाम को हिरासत में लेकर क्राइम ब्रांच पूछताछ कर चुकी है. अब अलीगढ़ से उत्तर प्रदेश पुलिस भी ट्रांजिट रिमांड की मांग कर रही है.

तिहाड़ जेल में यूपी पुलिस शरजील को ले जाने के लिए अर्जी लगाएगी. माना जा रहा है कि मंगलवार शाम या बुधवार को शरजील इमाम को यूपी पुलिस के साथ भेज दिया जाए.

यह भी पढ़ें: शरजील पर कसेगा शिकंजा, NSA लगाने की तैयारी में यूपी पुलिस

अलीगढ़ में भी दर्ज FIR

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी शरजील के भड़काऊ भाषण देने के बाद उस पर एफआईआर दर्ज की गई थी. यूपी पुलिस ऐसे में उसे दिल्ली से अलीगढ़ ले जाकर पूछताछ करेगी. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में ही यह साफ हो सकेगा कि उसने भाषण कहां-कहां दिए और इसमें उसके कौन-कौन से साथी उसके साथ थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: जामिया हिंसा मामले में शरजील इमाम दोबारा गिरफ्तार

जामिया मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में जो चार्जशीट फाइल की है उसमें भी शरजील के नाम को शामिल किया है. दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में कहा है कि शरजील इमाम ने अपने भड़काऊ बयान से दंगा भड़काने की और लोगों को उकसाने की कोशिश की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement