Advertisement

दाऊद की भतीजी की शादी में शामिल हुए थे पुलिस अफसर, जांच में जुटी एजेंसियां

महाराष्ट्र के नासिक में भारत के मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साढ़ू की बेटी यानी रिश्ते में दाऊद की भतीजी की शादी जांच एजेंसियों की नजर में आ गई है. दरअसल, इस शादी में कई जाने माने लोगों के अलावा नासिक और मुंबई पुलिस के कई अफसर भी शामिल हुए थे.

जांच एजेंसियों की रिपोर्ट पर शादी में शामिल होने वाले पुलिसकर्मियों से जवाब तलाब किया गया है जांच एजेंसियों की रिपोर्ट पर शादी में शामिल होने वाले पुलिसकर्मियों से जवाब तलाब किया गया है
परवेज़ सागर/अरविंद ओझा
  • नासिक,
  • 24 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

महाराष्ट्र के नासिक में भारत के मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साढ़ू की बेटी यानी रिश्ते में दाऊद की भतीजी की शादी जांच एजेंसियों की नजर में आ गई है. दरअसल, इस शादी में कई जाने माने लोगों के अलावा नासिक और मुंबई पुलिस के कई अफसर भी शामिल हुए थे.

नासिक में 19 मई को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साढ़ू ज़की की बेटी की शादी शाही अंदाज में हुई थी. इस शादी के समारोह में नासिक पुलिस के अलावा मुंबई पुलिस के अफसर भी शामिल हुए थे.

Advertisement

यही वजह है कि यह शादी अब जांच एजेंसियों के रडार पर है. जांच एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद शादी में शामिल होने वाले नासिक पुलिस के 8-9 पुलिसकर्मियों से नासिक के पुलिस कमिश्नर ने जवाब मांगा है.

इसी तरह से मुंबई पुलिस के उन अफसरों और कर्मचारियों से भी जवाब तलब हो सकता है, जो नासिक में हुई इस शाही शादी में शामिल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement