Advertisement

मुंबई में हो रही है दाऊद के भांजे की शादी, अंडरवर्ल्ड डॉन ने शि‍रकत के लिए निकाला ये उपाय

मुंबई क्राइम ब्रांच भी इस शादी पर बराबर नजर रख रही है. एक अधिकारी ने बताया, 'हम इस शादी की निगरानी कर रहे हैं और देख रहे हैं कि अंडरव‌र्ल्ड का कोई गैंग्स्टर इसमें शामिल होता है या नहीं.'

अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में छिपा बैठा है. बुधवार को मुंबई में उसके भांजे अलीशाह पारकर का निकाह है. गिरफ्तारी के डर से वह भले ही इसमें शि‍रकत नहीं करेगा, लेकिन वह स्काइप के जरिए समारोह से लाइव जुड़ने वाला है. अलीशाह दाऊद की छोटी बहन हसीना पारकर का बेटा है.

साल 2006 में एक सड़क हादसे में अलीशाह पारकर के बड़े भाई दानिश की मौत हो गई थी. पिछले साल अली की बहन उमैरा की शादी हुई थी, लेकिन उसी मां हसीना की मौत होने के कारण वह शादी काफी सादे समारोह में संपन्न हुई थी. अली का निकाह बुधवार को दक्षिणी मुंबई स्थित रसूल मस्जिद में होगा. उसी दिन शाम को जुहू में होटल ट्यूलिप स्टार में दावत-ए-वलीमा का भी आयोजन है. अलीशाह कंस्ट्रक्शन बिजनेस में है.

Advertisement

दाऊद ने शादी को लेकर दिए निर्देश
अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक, अली का निकाह मुंबई के ही एक बिजनेसमैन शिराज अली की बेटी आयशा नागनी से हो रही है. अखबार ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि दाऊद ने मुंबई में अपने आदमियों को अच्छी तरह से शादी संपन्न कराने का निर्देश दिया है.

शादी पर क्राइम ब्रांच की भी नजर
मुंबई क्राइम ब्रांच भी इस शादी पर बराबर नजर रख रही है. एक अधिकारी ने बताया, 'हम इस शादी की निगरानी कर रहे हैं और देख रहे हैं कि अंडरव‌र्ल्ड का कोई गैंग्स्टर इसमें शामिल होता है या नहीं.' इस शादी में दाऊद का भाई इकबाल कासकर और उसकी बहन जैतून और फरजाना अपने पतियों के साथ शामिल हो सकती हैं. इकबाल कासकर मुंबई में रियल एस्टेट का बिजनेस करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement