भोपाल: ISIS का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़े एक मामले में एनआईए को अजहर की तलाश थी. गोपनीय जानकारी के आधार पर सोमवार को सुरक्षा एजेंसियों ने उसको टीला जमालपुरा के एक मकान से गिरफ्तार किया.

Advertisement
अपने चाचा के घर में छुपा हुआ था संदिग्ध अपने चाचा के घर में छुपा हुआ था संदिग्ध

मुकेश कुमार / IANS

  • भोपाल,
  • 01 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का नेटवर्क फैलाने के मामले में वांछित आरोपी अजहर को सोमवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सुरक्षा एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया. एनआईए और भोपाल पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया.

क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से जुड़े एक मामले में एनआईए को अजहर की तलाश थी. गोपनीय जानकारी के आधार पर सोमवार को सको टीला जमालपुरा से गिरफ्तार किया गया.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, अजहर पिछले कुछ समय से भोपाल में अपने चाचा के घर में छुपकर रह रहा था. वह रायसेन जिले के ओबेदुल्लागंज का रहने वाला है. वह यहां कब आया और उसका यहां आने का मकसद क्या था, इस बात की एनआईए और क्राइम ब्रांच की टीम जांच कर रही है.

बताते चलें कि पिछले महीने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उत्तराखंड के रुड़की से ISIS के चार आतंकियों को पकड़ा था. इनके निशाने पर राजधानी दिल्ली के अलावा हरिद्वार का अर्धकुंभ था. इसके अलावा गणतंत्र दिवस के जश्न में खलल डालने की भी तैयारी थी.

ऐसे हुआ था खौफनाक साजिश का खुलासा
पिछले साल अल कायदा इंडिया सब कॉन्टिनेंट के मुखिया मुहम्मद आसिफ को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उसकी गिरफ्तारी के बाद आतंक की उस खौफनाक साजिश का खुलासा हुआ है, जिसके तहत अल कायदा भारत में अपनी जड़े जमाने की कोशिश में लगा है.

Advertisement

कटक से गिरफ्तार हुआ था अब्दुर रहमान
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने ओडिशा के कटक से अल कायदा के ही दूसरे आतंकी अब्दुर रहमान को भी कब्जे में ले लिया था. दोनों भारत में अल कायदा के लिए जमीन तैयार कर रहे थे. आसिफ मूल रुप से यूपी के संभल का रहने वाला है, जबकि अब्दुर रहमान कटक का.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement