Advertisement

NIA ने शुरू की ISIS के वीडियो की जांच, इन 6 आतंकियों की हुई पहचान

दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन ISIS द्वारा हाल ही में जारी किए गए 22 मिनट के वीडियो की NIA ने जांच शुरू कर दी है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों की पहचान करके जांच की जा रही है. इसे आरिब माजिद केस की जांच के साथ किया जाएगा. इस वीडियो की फोरेंसिक जांच में NIA अमेरिक एजेंसी FBI की मदद भी ले सकती है.

दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन ISIS दुनिया का सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन ISIS
मुकेश कुमार/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2016,
  • अपडेटेड 5:48 AM IST

दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी संगठन ISIS द्वारा हाल ही में जारी किए गए 22 मिनट के वीडियो की NIA ने जांच शुरू कर दी है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों की पहचान करके जांच की जा रही है. इसे आरिब माजिद केस की जांच के साथ किया जाएगा. इस वीडियो की फोरेंसिक जांच में NIA अमेरिक एजेंसी FBI की मदद भी ले सकती है.

NIA की जांच में खुलासा हुआ है कि इस वीडियो में कुल चार शॉट्स हैं. वीडियो का पहला शॉट्स आतंकी बड़ा साजिद के मारे जाने के पहले का है. यूपी के आजमगढ़ का रहने वाला बड़ा साजिद बाटला एनकाउंटर के बाद पाकिस्तान के रास्ते सीरिया गया था. वहां उसके मारे जाने की खबर आई थी. हालांकि, इस वीडियो के बाद उसके जिंदा होने के कयास लगाए जा रहे हैं.

वीडियो के दूसरे शॉट्स में आतंकी अबू राशिद भारत के खिलाफ युवाओं को भड़काते हुए नजर आ रहा है. इसे अलग से शूट करके इस वीडियो में शामिल किया गया है. तीसरा शॉट्स में मुंबई का रहने वाला फहद शेख दिखाई दे रहा है. चौथे में दिखाई देने वाला आतंकी रहमान आंध्र प्रदेश के गुंटूर का रहने वाला है. वह पढ़ाई के लिए अमेरिका गया हुआ था.

सूत्रों के मुताबिक, इस वीडियो को गूगल ड्राइव से डाला गया है. इसलिए भारत पारस्परिक कानूनी सहायता संधि के तहत अमेरिका से इसकी जानकारी मांगेगा. इस वीडियो में दिखाई दे रहे अब तक 6 लोगों की पहचान हो चुकी है. ये लोग सोशल मीडिया के जरिए भारत के युवाओं को बरगलाकर उन्हें आतंकी संगठन ISIS से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

वीडियो में दिखाई दे रहे आतंकियों के नाम
1- शहीम टांकी, मुंबई
2- फहद शेख, मुंबई
3- अमन टंडेल, मुंबई
4- बड़ा साजिद, यूपी
5- अबू रशीद, यूपी
6- रहमान, आंध्र प्रदेश

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement