Advertisement

यूपीः एटीएम से गायब हो गए साढ़े नौ लाख रुपये

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक एटीएम मशीन से साढ़े नौ लाख रुपये गायब हो गए. इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/अभिषेक रस्तोगी
  • कानपुर,
  • 16 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक एटीएम मशीन से साढ़े नौ लाख रुपये गायब हो गए. इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ने 6 लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

घटना कानपुर के अर्मापुर थाना क्षेत्र की है. जहां इ ब्लॉक में लगे एसबीआई के एटीएम से अचानक साढ़े 9 लाख रुपये गायब हो गए. बीती रात ही एसएसएमएस कंपनी की टीम एसबीआई के एटीएम में नोट भरने आई थी. 4 दिन पहले ही एटीएम के अन्दर ही एक बॉक्स में कर्मचारीयों ने साढ़े 9 लाख रुपये एक अन्य बॉक्स में रख दिए थे.

Advertisement

बीती रात टीम उसी पैसे को मशीन में डालने पहुंची थी. ताकि लोग पैसा निकाल सकें. लेकिन बॉक्स में पैसे नहीं मिले. बाद में पुलिस को मामले की सूचना दी गई. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने सिक्योरिटी गार्ड जय प्रकाश और कैश लोडिंग करने वाले कुलदीप, हेमंत मिश्रा, विजय वर्मा, ड्राइवर संजय सहित दो सर्विस इंजीनियर हिरासत में लिए हैं. शुरुआती जांच में किसी कर्मचारी के पैसा निकालने की बात ही सामने आ रही है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement