Advertisement

एजेंट बनाने के लिए हनी ट्रैप का इस्तेमाल करती हैं पाकिस्तानी एजेंसियां

गुजरात में दो पाकिस्तानी एजेंट पकडे जाने के बाद बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल पाकिस्तानी एजेंसियां लोगों को अपना एजेंट बनाने के लिए हनी ट्रैप का इस्तेमाल कर रही हैं. पकड़े गए पाक एजेंट अलाना को भी एक कमसिन लड़की ने ही अपने जाल में फंसाया था.

एटीएस दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है एटीएस दोनों संदिग्धों से पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 13 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

गुजरात में दो पाकिस्तानी एजेंट पकडे जाने के बाद बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल पाकिस्तानी एजेंसियां लोगों को अपना एजेंट बनाने के लिए हनी ट्रैप का इस्तेमाल कर रही हैं. पकड़े गए पाक एजेंट अलाना को भी एक कमसिन लड़की ने ही अपने जाल में फंसाया था.

पाकिस्तानी एजेंट अलाना की गिरफ्तारी के बाद खुलाया हुआ है कि सरहद पार बैठे आतंक के आका भारत में लोगों को फंसाने के लिए हनी ट्रैप का इस्तेमाल करते हैं. गुजरात के अलाना को भी 17 साल की एक पाकिस्तानी लड़की के चक्कर में फंसाया गया था.

Advertisement

लड़की के चक्कर में पड़कर अलाना इस कदर पागल हुआ कि वह चार बार अधिकारिक तौर पर पाकिस्तान गया था. जबकि एक बार बॉर्डर क्रॉस करके भी वह पाकिस्तान गया था.

पूछताछ में पता चला कि पाकिस्तानी एजेंसी रजिया के नाम पर अलाना को ब्लैकमेल करती थीं. अलाना 17 साल की रजिया को ही अलग-अलग सोर्स से भारत से संबंधित जानकारी देता था.

अलाना ने जानकारी जुटाने के लिए सफुर सुमरा नामक एक शख्स को अपॉइंट किया था. सुमरा भुज आर्मी बेस स्टेशन और बीएसएफ रेजिमेंट की अंदरुनी जानकारी जुटाता था.

सुमरा मजदूरों को लालच देकर इंस्टॉलेशन की जानकारी हासिल करता था. भारतीय एजेंसियों को शक है कि इस काम के लिए अलाना और सुमरा को बड़ी रकम दी जाती थी.

पाकिस्तानी एजेंसी अलाना को उतना ही पैसा देती थी, जितनी जानकारी वो रजिया को दिया करता था. कच्छ सीमा से संबंधित सारी जानकारी उसी के जरिए पाक सुरक्षा एजेंसियों मिली थी.

Advertisement

भारतीय एजेंसियों को शक है कि अलाना की पहली पाकिस्तानी विजिट के बाद बाकी की विजिट आईएसआई ने फिक्स कराई थीं. गुजरात एटीएस को शक है कि अलाना और सुमरा के साथ और भी लोग जुड़े हुए हैं.

गौरतलब है कि बुधवार की देर रात को गुजरात एटीएस ने कच्छ से मोहम्मद अलाना और सफूर सुमरा को गिरफ्तार किया था. इन दोनों पर सरहद पार गुप्त सूचनाएं भेजने का आरोप है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement