Advertisement

पलवल का सीरियल किलर अस्पताल से डिस्चार्ज, 2 दिन की पुलिस रिमांड पर

आईओ सब इंस्पेक्टर जयराम सौरोत ने बताया कि नरेश को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस रिमांड के दौरान 6 लोगों की हत्या के बारे में पूछताछ की जाएगी.

पलवल का सीरियल किलर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज पलवल का सीरियल किलर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज
तनसीम हैदर/आशुतोष कुमार मौर्य
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

साल के पहले ही दिन पलवल में मात्र 90 मिनट के अंदर बिना रंजिश, बिना मकसद 6 लोगों की हत्या करने वाले सनकी किलर नरेश धनखड़ को मंगलवार को सफदरजंग अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी आर्मी के रिटायर्ड अफसर नरेश धनखड़ को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

Advertisement

न्यायाधीश मोना सिंह ने सनकी किलर नरेश को दो दिन की पुलिस रिमांड पर देने का आदेश दिया. अब अब नरेश को 11 जनवरी को अदालत में पेश किया जाएगा. नरेश को दिल्ली से एसआईटी इंचार्ज डीएसपी अभिमन्यु लोहान के नेतृत्व में गई पुलिस ने टीम ने दिल्ली से अरेस्ट किया है. अब वे उससे हत्या की मंशा के बारे में पूछताछ करेंगे.

आईओ सब इंस्पेक्टर जयराम सौरोत ने बताया कि नरेश को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस रिमांड के दौरान 6 लोगों की हत्या के बारे में पूछताछ की जाएगी. गौरतलब है कि 1 और 2 जनवरी की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे मात्र 90 मिनट के अंदर नरेश ने लोहे के रॉड से वार कर 6 लोगों की जान ले ली थी.

मरने वालों में एक महिला भी शामिल थी. नरेश ने पुलिस तक को नहीं बख्शा को कई पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया था. एक ही रात में हुई इन 6 हत्याओं ने जिले की जनता को झकझोर कर रख दिया था. हत्यारोपी ने महज 1 किलोमीटर के दायरे में 6 लोगों की हत्या को अंजाम दिया था.

Advertisement

सनकी किलर एक अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश शुरू की गई थी और करीब 2 घंटे के अंदर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि गिरफ्तार होने के बाद पता चला कि नरेश मानसिक रूप से बीमार है और उसका एक अस्पताल में इलाज भी चल रहा था.

गिरफ्तारी के तुरंत बाद उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था और मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के चलते अब तक उससे पूछताछ नहीं हो सकी है. तभी से आरोपी नरेश सफदरजंग अस्पताल में भर्ती था. उसके सिर का ऑपरेशन हुआ था. सफदरजंग अस्पताल के न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ करमचंद शर्मा ने बताया था कि आरोपी के सिर में चोट लगी थी.

सीरियल किलर नरेश धनखड़ द्वारा लोहे की रॉड से पीट-पीटकर छह लोगों को मौत के घाट उतारने के मामले में पुलिस ने 11 नामजद सहित 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. थाना शहर पुलिस ने पलवल जिले के गांव बूराका निवासी तस्लीम के बयान पर मामला दर्ज किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement