Advertisement

रेलवे पुलिस के हत्थे चढ़ा यात्रियों का सामान उड़ाने वाला गैंग

दिल्ली में पुलिस ने रेल गाड़ियों में यात्रियों के साथ लूटपाट करने वाले एक हाई प्रोफाइल गिरोह का भंडाफोड़ किया है. आरपीएफ ने इस गिरोह के चार शातिर बदमाशों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से चोरी के कई मोबाइल और लैपटॉप बरामद हुए हैं.

पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST

दिल्ली में पुलिस ने रेल गाड़ियों में यात्रियों के साथ लूटपाट करने वाले एक हाई प्रोफाइल गिरोह का भंडाफोड़ किया है. आरपीएफ ने इस गिरोह के चार शातिर बदमाशों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से चोरी के कई मोबाइल और लैपटॉप बरामद हुए हैं.

पुलिस के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली मंडल के रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों में यात्रियों के सामान की चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं. जिसे रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल ने चौकसी बढ़ाई. इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल ने गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से इस गिरोह के शातिर बदमाशों को धर-दबोचा.

Advertisement

रेलवे सुरक्षा बल ने इन चार बदमाशों के पास से चोरी के 50 मोबाइल और 4 लैपटॉप भी बरामद कर लिए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उनकी निशानदेही पर पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement