Advertisement

दिल्लीः पुलिस के हत्थे चढ़ा यात्रियों को निशाना बनाने वाला गैंग

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा करने वालों को अपना शिकार बनाता था. जहां कहीं भी इन्हें बिना टिकट यात्री मिलता था, ये गैंग अपना काम शुरू कर देता था. पुलिस ने इस गैंग के 9 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने इस गैंग के 9 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने इस गैंग के 9 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है
परवेज़ सागर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:11 PM IST

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर बिना टिकट यात्रा करने वालों को अपना शिकार बनाता था. जहां कहीं भी इन्हें बिना टिकट का यात्री मिलता था, ये गैंग अपना काम शुरू कर देता था. पुलिस ने इस गैंग के 9 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक पहले इस शातिर गैंग का एक आदमी ऐसे यात्री को तलाश कर उसे विश्वास दिलाता था कि वह उसे टिकट दिलवा सकता है. वो भी बिना ज्यादा पैसा लिए. जब शिकार पूरी तरह से जाल में फंस जाता था तो गैंग के दो लोग बड़े अफसर से मिलाने के नाम पर उसे आसपास के इलाके में ले जाते थे.

Advertisement

किसी बहाने से पहले उस यात्री का सामान रखवा लेते थे और उस सामान की रखवाली उन्हीं के गैंग का कोई सदस्य करता था, फिर आगे जाकर मोबाइल और कैश भी ले लेते और वहां से फरार हो जाते थे. पुलिस के मुताबिक इस गैंग ने अब तक सौ से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है.

गैंग के ज्यादातर बदमाश दिल्ली के उत्तम नगर और गुड़गांव के रहने वाले हैं. ये सुबह के वक्त एक जगह जुटते फिर तीन-तीन का गुट बना कर अलग अलग बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों की तरफ निकल जाते थे. पुलिस ने अब तक 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से कई आधार कार्ड, डेबिट कार्ड, पैन कार्ड और 20 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.

पुलिस की पकड़ में आए एक बदमाश का कहना है कि उनका गैंग बहुतों को शिकार बना चुका है, लेकिन वह अभी नया शामिल हुआ है लिहाजा सिर्फ दो वारदातों को ही अंजाम दे पाया था. पुलिस का कहना है कि इस गैंग के पास से जो कागजात मिले हैं, उसी के आधार पर पीड़ितों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement