Advertisement

दिल्ली में पकडा गया लूट करने वाला तिरछी गैंग

दिल्ली पुलिस ने तिरछी गैंग के नाम कुख्यात बदमाशों के एक गिरोह का पर्दाफाश कर दिया. इस गैंग के सदस्य दिल्ली के पॉश इलाकों में अपने शिकार तलाश करते थे. इस गैंग ने राजधानी में कई लूट और ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है. इस गैंग के सभी सदस्य दक्षिण भारत के रहने वाले हैं.

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

दिल्ली पुलिस ने तिरछी गैंग के नाम कुख्यात बदमाशों के एक गिरोह का पर्दाफाश कर दिया. इस गैंग के सदस्य दिल्ली के पॉश इलाकों में अपने शिकार तलाश करते थे. इस गैंग ने राजधानी में कई लूट और ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है. इस गैंग के सभी सदस्य दक्षिण भारत के रहने वाले हैं.

पुलिस पुलिस की स्पेशल टीम ने मालवीय नगर, हौजखास और साउथ एक्स जैसे पॉश इलाकों ठक-ठक गैंग की तर्ज पर लूट और ठगी करने वाले इस गैंग के सात लोगों को गिरफ्तार किया है. गैंग में शामिल सभी बदमाश तमिलनाडु के रहने वाले हैं.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक गैंग में 19 साल से लेकर 65 साल तक के लोग शामिल हैं. गैंग में उम्रदराज लोगों के होने की वजह से कोई भी इन लोगों पर शक नहीं कर पाता था. इसी वजह से ये गैंग आसानी से लोगों को अपना शिकार बना लेता था.

एडिश्नल डीसीपी नुपुर प्रसाद ने बताया कि पूछताछ के दौरान गैंग ने 42 वारदातों का खुलासा किया है. पुलिस ने सभी शातिर बदमाशों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement