Advertisement

रेप केस: पीपली लाइव के सह निर्देशक महमूद फारूकी के लिए उम्रकैद की मांग

दिल्ली की साकेत कोर्ट विदेशी महिला के साथ हुए एक रेप केस में फिल्म पीपली लाइव के सह निर्देशक महमूद फारूकी को 4 अगस्त को सजा सुनाएगी. इस केस से संबंधित वकीलों ने मंगवार को बहस पूर कर ली है. सरकारी वकील ने कोर्ट से इस मामले में फारुखी के लिए अधिकतम उम्रकैद की सजा की गुजारिश की है.

पीपली लाइव के सह निर्देशक महमूद फारूकी पीपली लाइव के सह निर्देशक महमूद फारूकी
मुकेश कुमार/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

दिल्ली की साकेत कोर्ट विदेशी महिला के साथ हुए एक रेप केस में फिल्म पीपली लाइव के सह निर्देशक महमूद फारूकी को 4 अगस्त को सजा सुनाएगी. इस केस से संबंधित वकीलों ने मंगवार को बहस पूर कर ली है. सरकारी वकील ने कोर्ट से इस मामले में फारूकी के लिए अधिकतम उम्रकैद की सजा की गुजारिश की है.

पीड़िता की वकील ने कोर्ट मे कहा कि फारूकी लड़की के दोस्त थे. वह उन पर भरोसा करती थी. इसलिए एक गेस्ट के तौर फारूकी ने उसको अपने घर बुलाया था. उन्होंने न सिर्फ उसका भरोसा तोड़ा, बल्कि देश का नाम भी खराब किया. उन्होंने विदेशी महिला का रेप अपने घर बुलाकर किया, इसलिए उन्हें कड़ी सजा मिलनी चाहिए.

फारूकी की वकील ने कहा कि रेप की अधिकतम सजा उम्रकैद उन मामलों मे दी जाती है, जहां पर गैंगरेप हुआ हो या नाबालिग के साथ वारदात हुई हो. इस मामले में कोई बर्बरता नहीं हुई है, न ही फारुखी पर पहले से इस तरह का कोई केस दर्ज है. ऐसे में विदेशी महिला समझकर अधिकतम सजा देना भारतीय गरीब महिलाओं का मजाक होगा.

बताते चलें कि मोहम्मद फारूकी ने एक अमेरिकन लड़की को अपने घर बुलाकर पिछले साल 28 मार्च को उसके साथ रेप किया था. 35 वर्षीया अमेरिकन लड़की कोलंबिया यूनिवर्सिटी की छात्रा थी. वह अपनी रिसर्च की थीसिस पूरा करने के लिए 2014 से भारत में रह रही थी. फारूकी पीपली लाइव की निर्देशक अनुषा रिजवी के पति हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement