Advertisement

'पीपली लाइव' के को-डायरेक्टर ने रेप मामले में लगाई जमानत अर्जी

एक अमेरिकी महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी चर्चित फिल्म 'पीपली लाइव' के को-डायरेक्टर महमूद फारूकी ने बुधवार को अंतरिम जमानत के लिए अर्जी लगाई. फारूकी 20 जून से न्यायिक हिरासत में हैं.

'पीपली लाइव' के को-डायरेक्टर महमूद फारूकी 'पीपली लाइव' के को-डायरेक्टर महमूद फारूकी
दीपिका शर्मा/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

एक अमेरिकी महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी चर्चित फिल्म 'पीपली लाइव' के को-डायरेक्टर महमूद फारूकी ने बुधवार को अंतरिम जमानत के लिए अर्जी लगाई. फारूकी 20 जून से न्यायिक हिरासत में हैं.

फारूकी ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश संजीव जैन को बताया कि उनके पिता बवासीर से पीड़ित हैं और लकवे से पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं. उन्होंने अपनी अंतरिम जमानत अर्जी में कहा कि सभी सार्वजनिक गवाहों से पूछताछ हो गई है और उनसे पीड़िता या किसी गवाह की जान को कोई खतरा नहीं है.

Advertisement

अदालत ने दिल्ली पुलिस से इस बारे में गुरुवार को एक जवाब फाइल करने के लिए कहा है. दिल्ली पुलिस ने फारूकी को 35 साल की अमेरिकी महिला के दुष्कर्म का आरोपी बताया है. महिला कोलंबिया यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रही थी और भारत में शोध के सिलसिले में आई थी.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement