Advertisement

झारखंडः स्कूली बच्चे के बैग से मिली पिस्तौल

झारखंड के जमशेदपुर जिले में एक नाबालिग छात्र के स्कूली बस्ते से एक पिस्तौल बरामद होने से हड़कंप मच गया. छात्र की पहचान को गुप्त रखा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • जमशेदपुर,
  • 01 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

झारखंड के जमशेदपुर जिले में एक नाबालिग छात्र के स्कूली बस्ते से एक पिस्तौल बरामद होने से हड़कंप मच गया. छात्र की पहचान को गुप्त रखा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह सनसनीखेज मामला जमशेदपुर के सोनारी पुलिस थाने का है. जहां खूंटाडीह में आरएमएस स्कूल है. वहां पढ़ने वाले एक नाबालिग छात्र के बस्ते से पिस्तौल मिलने की घटना ने सबको चौंका दिया.

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि आरएमएस स्कूल के 13 वर्षीय छात्र के बस्ते से पढ़ाई के दौरान एक देसी पिस्तौल बरामद की गई है. नाबालिग छात्र स्कूल की कक्षा आठ में पढ़ता है.

एसएसपी ने बताया कि स्कूल प्रबंधन से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने छात्र के बस्ते को जब्त कर लिया है. अब पुलिस आठवीं के उस छात्र से पूछताछ कर रही है.

सोनारी पुलिस थाने के प्रभारी बुद्धराम ओरांव ने कहा कि स्कूल प्रशासन ने उस वक्त आरोपी छात्र के बस्ते की तलाशी ली, जब यह सूचना मिली कि छात्र अपने साथियों को एक पिस्तौल दिखा रहा है.

बस्ते से पिस्तौल मिलने के बाद स्कूल प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने पिस्तौल जब्त कर लिया और छात्र को पूछताछ के लिए साथ ले गई. पुलिस ने हालांकि छात्र की पहचान नहीं बताई है. क्योंकि वह एक नाबालिग किशोर है.

Advertisement

एसएसपी अनूप टी मैथ्यू ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस घटना पर चिंता जताई है. उनके मुताबिक एक महीन के भीतर यह तीसरी ऐसी घटना है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement