Advertisement

लॉस एंजिलिस: आतंकी हमले की धमकी के बाद सभी स्कूल बंद

लॉस एंजिलिस स्कूल पुलिस डिपार्टमेंट चीफ स्टीवन जिपरमैन ने कहा कि मंगलवार की सुबह स्कूल की सुरक्षा को लेकर एक इलेक्ट्रॉनिक थ्रीट मिली थी. इसके तुरंत बाद एहतियात के तौर पर यहां के सभी स्कूल बंद करा दिए गए. इससे करीब 6 लाख छात्र स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.

लॉस एंजिलिस में आतंकी हमले की धमकी लॉस एंजिलिस में आतंकी हमले की धमकी
मुकेश कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

अमेरिका के लॉस एंजिलिस में मंगलवार को आतंकी हमले की धमकी के बाद सभी स्कूल को बंद करा दिए गए. पुलिस ने लॉस एंजिलिस यूनीफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट को आतंकी धमकी मिलने की पुष्टि की है, जिसमें कई स्कूलों को निशाना बनाने की बात कही गई है.

लॉस एंजिलिस स्कूल पुलिस डिपार्टमेंट चीफ स्टीवन जिपरमैन ने कहा कि मंगलवार की सुबह स्कूल की सुरक्षा को लेकर एक इलेक्ट्रॉनिक थ्रीट मिली थी. इसके तुरंत बाद एहतियात के तौर पर यहां के सभी स्कूल बंद करा दिए गए. इससे करीब 6 लाख छात्र स्कूल नहीं जा पा रहे हैं.

Advertisement

बताते चलें कि कैलिफोर्निया के सेन बर्नाडिनो स्थित एक कम्युनिटी सेंटर पर आतंकी हमला हुआ था. इसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी. पाकिस्तानी मूल के हमलावर दंपति ने इस हमले को अंजाम दिया था. बताया जा रहा है कि दोनों आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े हुए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement