Advertisement

दिल्लीः मौसी ने 75 हजार रुपये में किया नाबालिग का सौदा

राजधानी दिल्ली में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़की को उसकी मौसी ने महज 75 हजार रूपये में बेच दिया.

दिल्ली के नंग नगरी की घटना दिल्ली के नंग नगरी की घटना
नितिन जैन/राम किंकर सिंह/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

राजधानी दिल्ली में ह्यूमन ट्रैफिकिंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक नाबालिग लड़की को उसकी मौसी ने महज 75 हजार रुपये में बेच दिया. पुलिस ने इस मामले में गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

दिल्ली के नंद नगरी की रहने वाली मासूम नाबालिग की दास्तां जिसने भी सुनी वो दंग रह गया. पुलिस के मुताबिक, पीड़ित नाबालिग की मां किसी काम से कुछ दिन के लिए जयपुर गई थी. उसने अपनी बेटी को रिश्ते में लगने वाली अपनी बहन के घर छोड़ दिया. मगर उस मां को क्या मालूम था कि उसकी मुंहबोली बहन के मन में क्या साजिश चल रही है.

Advertisement

कथित मौसी ने तीन लोगों के साथ मिलकर नाबालिग का सौदा महज 75 हजार रूपये में कर दिया. आरोपियों ने पीड़िता को गाजियाबाद के दादरी इलाके में बेच दिया. जहां पीड़िता का जबरन विवाह करवा दिया गया. साथ ही हर रोज उस मासूम के साथ मारपीट की जाती थी, उसकी आबरू तार-तार की जाती थी.

कुछ दिनों बाद जब पीड़िता की मां वापस आई तो उसकी बहन ने लड़की के दादरी में होने की बात कही. जिसके बाद मां दादरी के उस घर जा पहुंची, जहां बच्ची का सौदा किया गया था. जख्मों से भरी पड़ी बच्ची की हालत देख मां के होश उड़ गए. मां ने किसी तरह बच्ची को उन जालिमों के चंगुल से छुड़ाया और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी.

मौसी निकली मानव तस्कर गिरोह की सदस्य
पुलिस ने फौरन ह्यूमन ट्रैफिकिंग के इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की माने तो पीड़िता की कथित मौसी एक ऐसे गैंग से ताल्लुक रखती है, जो दिल्ली एनसीआर के इलाकों में लड़कियों की खरीद-फरोख्त के धंधे में सक्रिय था. पुलिस इस मामले में दो अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Advertisement

75 हजार में खरीदने की बात कुबूली
पुलिस ने जब इस बारे में लड़के के पिता से पूछताछ की तो उसने लड़की को 75 हजार रूपये में खरीदे जाने की बात कुबूल की. आरोपी पिता के मुताबिक, लड़के की पहली पत्नी भाग गई थी. जिसके बाद उन्होंने इस लड़की को 75 हजार रूपये में लड़की की मौसी से खरीदा था.

नोटरी पर करवा देते थे शादी
बता दें कि इस गैंग ने अपनी जड़ें काफी मजबूती से जमा रखी थी. गैंग के लोग काफी शातिराना अंदाज में काम करते थे. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि बदमाशों ने नोटरी पर ही लड़की की शादी करवा दी थी. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपियों से उनके नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement