Advertisement

पुलिस कांस्टेबल की गोली मार कर हत्या

पश्चिम बंगाल में पुलिस जांच अभियान के दौरान हथियारबंद बदमाशों ने एक कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी.

कांस्टेबल की मौत के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में अभियान चला रही है कांस्टेबल की मौत के बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में अभियान चला रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • पूर्वी मिदनापुर,
  • 08 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले में हथियारबंद बदमाशों ने एक कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद भागते वक्त बदमाशों ने पुलिस टीम पर बम भी फेंके.

पुलिस अधीक्षक आलोक राजोरिया ने बताया कि पूर्वी मिदनापुर के महिषादल क्षेत्र में बीती रात पुलिस जांच अभियान चला रही थी. पुलिस को उसी वक्त सूचना मिली कि कापास इलाके की एक लॉज में कुछ हथियारबंद बदमाश छिपे हुए हैं. पुलिस कई लॉज जाकर चैक किए.

Advertisement

इसी दौरान दो कांस्टेबल और एक सहायक उप निरीक्षक इलाके में गश्त पर थे. गश्ती दल ने कापास में कुछ संदिग्धों को एक सराय के आस पास घूमते हुए देखा और उन्हें रोका. जब उनसे पूछताछ की जा रही थी तभी उनमें से दो बदमाश अचानक से भाग गए.

वहां मौजूद 45 वर्षीय कांस्टेबल नवकुमार हैत ने किसी तरह तीसरे बदमाश को दबोच लिया. जिसके बाद चौथे बदमाश ने गोली चला दी. गोली सीधे कांस्टेबल के कान के पास जाकर लगी. और बदमाश कुछ बम फेंक कर मौके से भाग गए. कांस्टेबल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस अधीक्षक राजोरिया ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का मुआयना करने के बाद सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है. हैत के शव को पोस्टमार्टम के बाद घर वालों को सौंप दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement