Advertisement

गुड़गांव के लापता SHO लौटे वापस, कहा- बदमाशों ने किया था किडनैप

गुड़गांव के मिलेनियम सिटी से लापता हुए SHO सुरेंदर फोगाट वापस आ गए हैं. उनके मुताबिक उनको बदमाशों ने अगवा किया था. उनका मोबाइल और कार लेकर बदमाश फरार हो गए हैं. उनके बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. उनको कल आखिरी बार ACP ऑफिस पर देखा गया था.

वापस आए SHO सुरेंदर फोगाट वापस आए SHO सुरेंदर फोगाट
मुकेश कुमार/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

गुड़गांव के मिलेनियम सिटी से लापता हुए SHO सुरेंदर फोगाट वापस आ गए हैं. उनके मुताबिक उनको बदमाशों ने अगवा किया था. उनका मोबाइल और कार लेकर बदमाश फरार हो गए हैं. उनके बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. उनको आखिरी बार ACP ऑफिस पर देखा गया था.

डीएलएफ क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त रमेश पाल ने बताया कि सेक्टर 29 पुलिस थाने के प्रभारी सुरेंदर फोगाट गुरुवार की दोपहर साढ़े 12 बजे एक आधिकारिक बैठक में हिस्सा लेने के लिए अपने कार से निकले थे, लेकिन उसके बाद से उनका निजी और ऑफिस का फोन नहीं लग रहा था.

पुलिस ने बताया कि उनकी लास्ट मोबाइल लोकेशन फरीदाबाद में दिखी थी. सुरेंदर फोगाट ने बताया है कि उन्होंने चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर अपनी कार में बिठाया था, लेकिन उन बदमाशों ने उन्हीं को उनके कार में अगवा कर लिया. मथुरा के पास उन्हें फेंक कर फरार हो गए. इस मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement